यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि सीयूईटी यूजी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है। यह गलत प्रश्नपत्र वितरित करने का मामला है।
Abhay Pratap Singh | May 17, 2024 | 02:29 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 15 मई से हाइब्रिड मोड में सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में गलत सीयूईटी प्रश्नपत्र वितरित करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करते हुए पथराव भी शुरु कर दिया था।
यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ममीडाला ने कॅरियर्स360 को बताया कि, “यह गलत भाषा में प्रश्नपत्र बांटने का मामला था। सीयूईटी का कोई पेपर लीक नहीं हुआ। एनटीए 29 मई को दिल्ली केंद्रों के साथ-साथ अपने शहरों में प्रभावित छात्रों के लिए इस विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित करेगा।”
सीयूईटी यूजी परीक्षा देशभर और विदेश के कई परीक्षा शहरों में पेन एवं पेपर मोड और सीबीटी मोड में परीक्षा कई पालियों में आयोजित की जा रही है। सीयूईटी यूजी परीक्षा के दौरान तमाम अव्यवस्थाएं परीक्षा केंद्रों में देखने को मिल रही हैं। एनटीए द्वारा आयोजित की जारी रही सीयूईटी यूजी परीक्षा का समापन 29 मई को होगा।
Also readCUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 17 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड जानें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बुधवार को सीयूईटी यूजी परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई। सीयूईटी परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को हिंदी माध्यम का प्रश्नपत्र दिए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। हालात बिगड़ने पर आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी मौके पर पहुंची।
सीयूईटी यूजी पेपर में हुए मिसमैनेजमेंट मामले में कानपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को दूसरी पाली में हिंदी का प्रश्नपत्र मिला। परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को इसकी सूचना दे दी है। जिसके बाद अब यूजीसी अध्यक्ष ने मामले में जानकारी दी है।
शुरुआत में छात्रों को सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, एक ओर जहां परीक्षा से कुछ घंटे पहले एक नया सीयूईटी यूजी हाल टिकट जारी किया गया। वहीं, दूसरी ओर कुछ छात्रों ने यह भी कहा कि उन्हें प्रश्न हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।