NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल में स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी, मेंटेनर के 279 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

एनपीसीआईएल में स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये से 22,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

एनपीसीआईएल स्टाइपेन्ड्री भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 8, 2024 | 10:45 AM IST

नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी और मेंटेनर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 22 अगस्त से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcil.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

एनपीसीआईएल स्टाइपेन्ड्री भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 11 सितंबर तय की गई। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 279 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर के 153 पद और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर के 126 पद शामिल किए गए हैं।

NPCIL Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) ऑपरेटर-

  • HSC (10+2) अथवा ISC साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स विषयों के साथ) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी (ST/TN) मेंटेनर-

  • SSC (10th) विज्ञान एवं गणित विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और संबंधित ट्रेड (इलेक्ट्रिशियन/ फिटर/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मशीनिस्ट/ टर्नर/ वेल्डर) में दो वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
  • ऑपरेटर और मेंटेनर दोनों पद के लिए कम से कम एसएससी स्तरीय परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए।

Also read SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी जेएचटी भर्ती नोटिफिकेशन ssc.gov.in पर जारी; आवेदन आज से शुरू

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

एनपीसीआईएल स्टाइपेन्ड्री भर्ती 2024 के लिए आवेदक को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ एक्स सर्विसमैन/ एनपीसीआईएल में काम कर रहे अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

NPCIL Trainee Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध करियर टैब पर क्लिक करें।
  • फिर Registration Form लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]