NIT Rourkela: एनआईटी राउरकेला सीएसएबी 2025 और डीएएसए 2025 की मेजबानी करेगा

एनआईटी राउरकेला एनआईटी+ सिस्टम का नेतृत्व करेगा, जबकि आईआईटी कानपुर आईआईटी सिस्टम का नेतृत्व करेगा।

एनआईटी राउरकेला ने पुष्टि की है कि जोसा 2025 में सीट आवंटन के 6 राउंड होंगे।
एनआईटी राउरकेला ने पुष्टि की है कि जोसा 2025 में सीट आवंटन के 6 राउंड होंगे।

Abhay Pratap Singh | April 29, 2025 | 03:44 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला (NIT Rourkela) को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB 2025) के समन्वय की जिम्मेदारी मिली है। जो ‘एनआईटी+ सिस्टम’ के तहत 31 एनआईटी, 1 आईआईईएसटी, 26 आईआईआईटी, 3 स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) और 36 अन्य जीएफटीआई में स्नातक कार्यक्रमों में भारतीय नागरिकों के प्रवेश की सुविधा प्रदान करेगा।

एनआईटी राउरकेला एनआईटी+ सिस्टम का नेतृत्व करेगा, जबकि आईआईटी कानपुर आईआईटी सिस्टम का नेतृत्व करेगा। ये दोनों संस्थान संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) के 2025 संस्करण की सह-मेजबानी करेंगे। जोसा 2025 प्रक्रिया जून महीने के पहले सप्ताह में शुरू होगी। एनआईटी राउरकेला ने पुष्टि की है कि जोसा के 2025 संस्करण में सीट आवंटन के 6 राउंड होंगे।

प्रेस रिलीज के अनुसार, पिछले वर्षों की तरह सीएसएबी भी जोसा 2025 के सभी राउंड के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए सीट आवंटन के सीएसएबी-स्पेशल राउंड का आयोजन करेगा। इस वर्ष, सीएसएबी-स्पेशल तीन राउंड का होगा। सीएसएबी अंडमान एवं निकोबार, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव, तथा दादरा एवं नगर हवेली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए चयनित एनआईटी में सीट आवंटन के अतिरिक्त चरण का समन्वय करेगा।

आगे कहा गया कि, सीएसएबी 2025 की पूरी प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों की सहायता के लिए एनआईटी राउरकेला स्थित सीएसएबी 2025 मुख्यालय में असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगु भाषाओं में एक बहुभाषी हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों की सहायता के लिए कुल 53 सहायता केन्द्र (प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में कम से कम एक) भी स्थापित किए गए हैं।

Also readNIT Rourkela: एनआईटी राउरकेला का एएनआरएफ-पीएआईआर कार्यक्रम के तहत हब संस्थान के रूप में किया गया चयन

एनआईटी राउरकेला को शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईटी+ सिस्टम में स्नातक कार्यक्रमों में विदेशी नागरिकों के प्रवेश के लिए विदेश में छात्रों के प्रत्यक्ष प्रवेश (डीएएसए) 2025 के समन्वय का कार्य भी सौंपा गया है। एनआईटी राउरकेला ने यह भी पुष्टि की है कि पूर्वोत्तर राज्यों और चुनिंदा केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए सीएसएबी-एनईयूटी राउंड जून 2025 में शुरू होगा, जो ऐसी सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों के लिए एआईसीटीई की आरक्षण योजना के अंतर्गत होगा।

DASA 2025 Registration and Process: डीएएसए 2025 पंजीकरण

DASA सीट आवंटन JEE (मुख्य) रैंक और वरीयता के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया में सीट आवंटन के तीन चरण शामिल होंगे, जिसका विवरण DASA की वेबसाइट www.dasanit.org पर उपलब्ध होगा। नोटिस में कहा गया कि, मानक सरकारी मानदंडों के अलावा, एनआईटी+ सिस्टम में यूजी प्रवेश के लिए उपरोक्त सभी योजनाओं में सीट आवंटन जेईई (मेन) 2025 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर होगा।

एनआईटी राउरकेला के निदेशक और सीएसएबी एवं डीएएसए 2025 के अध्यक्ष प्रो के उमामहेश्वर राव ने कहा, “सीएसएबी 2025 को पूरे देश में जेईई (मेन) उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एक सहज, पारदर्शी और समावेशी सीट आवंटन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।”

प्रोफेसर के उमामहेश्वर राव ने आगे कहा, “डीएएसए 2025 भारत के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का स्वागत करने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। मजबूत डिजिटल सिस्टम, बहुभाषी सहायता और समर्पित पहुंच पहलों के साथ, हम सभी उम्मीदवारों, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों के लिए एक सहज और छात्र-केंद्रित प्रवेश अनुभव सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications