यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार 4 मई, 2025 तक प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 29, 2025 | 02:07 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2023) के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी मेन्स एग्जाम आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की उम्मीदवार 4 मई, 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग ग्राम पंचायत अधिकारी के कुल 1,468 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा।
आयोग की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2023, के अंतर्गत 27-04-2025 को संपन्न ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उक्त प्रोविजनल उत्तर कुंजी दिनांक 04-05-2025 तक यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।”
यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा प्रारंभिक उत्तर कुंजी पीडीएफ में क्वेश्चन पेपर - कोड, प्रश्न एवं उसका सही उत्तर सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी प्रोविजनल आंसर की पीडीएफ में प्रश्न एवं सही उत्तर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध कराया गया है।
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा 2023 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट को शामिल किया गया है। लेटेस्ट अपडेट और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं: