UPSSSC EC Mains Date 2025: यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मेंस तिथि जारी, 11 मई को एग्जाम, जानें एडमिट कार्ड डेट

यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल 2024 भर्ती की मुख्य परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 2, 2025 | 10:33 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती की मुख्य परीक्षा तिथि को लेकर अधिसूचना जारी की है। आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

यूपीएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल 2024 भर्ती की मुख्य परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड की जानकारी यूपीएसएसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय में दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

UPSSSC EC Mains Date 2025: 477 पद भरे जाएंगे

इस भर्ती अभियान के तहत 477 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 225 पद सामान्य वर्ग के लिए, 93 पद एससी के लिए, 13 पद एसटी के लिए, 99 पद ओबीसी के लिए और 47 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा - लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा। इसके लिए आयोग ने आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई 2023 तक चली थी।

Also readUPSC Geo-Scientist Pre Result 2025: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी

UP Enforcement Constable Admit Card: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।
  • यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मेन्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications