यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल 2024 भर्ती की मुख्य परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | April 2, 2025 | 10:33 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल भर्ती की मुख्य परीक्षा तिथि को लेकर अधिसूचना जारी की है। आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मुख्य परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी प्रवर्तन कांस्टेबल 2024 भर्ती की मुख्य परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड की जानकारी यूपीएसएसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय में दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
इस भर्ती अभियान के तहत 477 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 225 पद सामान्य वर्ग के लिए, 93 पद एससी के लिए, 13 पद एसटी के लिए, 99 पद ओबीसी के लिए और 47 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा - लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा। इसके लिए आयोग ने आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई 2023 तक चली थी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी प्रवर्तन कांस्टेबल मेन्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे-