कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्री रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। चयनित उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 21 और 22 जून 2025 को होगी।
Santosh Kumar | March 29, 2025 | 05:41 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2025 के प्रीलिम्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्री रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। आयोग ने 9 फरवरी को परीक्षा आयोजित की थी।
जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में दिए गए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माना गया है। हालांकि, उनकी पात्रता अभी भी अनंतिम है और सभी चरणों की शर्तों को पूरा करने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा जो 21 और 22 जून 2025 को होगी। उम्मीदवार परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले यूपीएससी की वेबसाइट से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा हॉल परिसर में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। प्रारंभिक परीक्षा के कट-ऑफ अंक और मार्कशीट अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
मुख्य परीक्षा के केंद्र या विषय में बदलाव का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूपीएससी परिसर में एक सुविधा काउंटर उपलब्ध है जहाँ उम्मीदवार परीक्षा/परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह सुविधा कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 23388088, 23385271, 23381125, 23098543 पर भी संपर्क कर सकते हैं।