आईएफएस इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। 370 उम्मीदवारों के लिए पीटी शेड्यूल 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक तय किया गया है।
Santosh Kumar | March 26, 2025 | 06:48 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, व्यक्तित्व परीक्षा (साक्षात्कार) चरण 21 अप्रैल से शुरू होगा और 2 मई, 2025 तक जारी रहेगा। परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी आईएफएस साक्षात्कार कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं।
यूपीएससी आईएफएस इंटरव्यू दो चरणों में होगा। अधिसूचना के अनुसार 370 अभ्यर्थियों का पीटी शेड्यूल 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक तय किया गया है। इसमें उनके रोल नंबर, तिथि और इंटरव्यू सेशन की जानकारी दी गई है।
साक्षात्कार दौर के लिए कुल 370 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। आयोग जल्द ही इन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9:00 बजे और दोपहर के सत्र के लिए 1:00 बजे है।
साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केवल द्वितीय या स्लीपर श्रेणी के ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस) किराए का रिफंड मिलेगा। उन्हें अपनी यात्रा टिकट की हार्ड कॉपी या प्रिंटआउट जमा करना होगा, जिसमें किराए का विवरण हो।
Also readUPSC CAPF 2025 Application Correction: यूपीएससी सीएपीएफ एप्लीकेशन करेक्शन शुरू, एग्जाम डेट जानें
अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में भरा गया टीए क्लेम फॉर्म भी जमा करना होगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक किया, जिसका परिणाम 12 जनवरी 2025 को घोषित किया गया।
साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा और वहां 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगा। प्री परीक्षा 16 जून को और परिणाम 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था।