Saurabh Pandey | March 26, 2025 | 03:50 PM IST | 2 mins read
UPSC CAPF 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मार्च, 2025 को समाप्त हो गई है। यूपीएससी सीएपीएफ आवेदन सुधार सुविधा समाप्त होने के बाद आयोग आवेदन पत्र को संशोधित करने के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। यूपीएससी सीएपीएफ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकते हैं।
आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 1 अप्रैल तक यूपीएससी सीएपीएफ 2025 आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। यूपीएससी सीएपीएफ 2025 आवेदन पत्र को एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
UPSC CAPF 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मार्च, 2025 को समाप्त हो गई है। यूपीएससी सीएपीएफ आवेदन सुधार सुविधा समाप्त होने के बाद आयोग आवेदन पत्र को संशोधित करने के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा।
यूपीएससी सीएपीएफ लिखित परीक्षा 3 अगस्त, 2025 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यूपीएससी सीएपीएफ 2025 परीक्षा सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जैसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)।
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 357 रिक्तियों को भरना है। फोर्सवाइज रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-