UPPSC PCS Exam 2025: यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक बढ़ी, महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी पीसीएस परीक्षा 2025 और एसीएफ/आरएफओ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो 9 अप्रैल, 2025 को बंद कर दी जाएगी।

यूपीपीएससी प्री 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीपीएससी प्री 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 24, 2025 | 08:24 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज यानी 24 मार्च को सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन रक्षक (एसीएफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले, यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 24 मार्च थी।

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के तहत आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका भी दिया जाएगा। पीसीएस परीक्षा 2025 और एसीएफ/आरएफओ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो 9 अप्रैल, 2025 को बंद कर दी जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू है।

नोटिस के अनुसार, “विज्ञापन संख्या: ए-1/ई-1/2025 के तहत दिनांक 20.02.2025 के पीसीएस परीक्षा-2025 तथा एसीएफ / आरएफओ सेवा परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ओटीआर में आ रही कठिनाईयों में संशोधन के दृष्टिगत पूर्व में ओटीआर संशोधन के लिए प्रदान किए गए 3 अवसर के अतिरिक्त 1 अन्य अवसर प्रदान किया गया है।”

Also readUPPSC Agricultural Services Admit Card 2025: यूपीपीएससी कृषि सेवा मुख्य एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि जानें

यूपीपीएससी पीसीएस 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपए और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा, पीएच कैंडिडेट से आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपए लिया जाएगा। कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 210 पदों को भरेगा, जिसमें संयुक्त उच्च अधीनस्थ सेवा UPPSC प्री 2025 के तहत 200 तथा एसीएफ/ आरएफओ के 10 पद शामिल हैं। यूपीपीएससी प्री 2025 परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले जारी किया जाएगा।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए। एसीएफ/ आरएफओ पद के लिए कृषि में स्नातक या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications