UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई एडमिशन राउंड 1 के लिए कल रिपोर्टिंग का अंतिम दिन, जानें जरूरी दस्तावेज

राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद (एससीवीटी) ने अभ्यर्थियों से समय पर रिपोर्ट करने की अपील की है ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

यूपी आईटीआई में प्रवेश के लिए राउंड 1 की रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 8 जुलाई से बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी गई है।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी आईटीआई में प्रवेश के लिए राउंड 1 की रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 8 जुलाई से बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी गई है।(प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 10, 2025 | 05:38 PM IST

नई दिल्ली: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ ने 1 जुलाई, 2025 को सरकारी/निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन राउंड 1 जारी किया। अब यूपी आईटीआई में प्रवेश के लिए राउंड 1 की रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 8 जुलाई से बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट मिली है, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित आईटीआई संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। निर्धारित समय तक रिपोर्ट नहीं करने पर आवंटित सीट रद्द की जा सकती है।

राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद (एससीवीटी) ने अभ्यर्थियों से समय पर रिपोर्ट करने की अपील की है ताकि अगली काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट scvtup.in पर जा सकते हैं।

UP ITI Admission 2025: एससीवीटी हेल्पडेस्क

आईटीआई 2025 प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 या +91 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (केवल कार्य दिवसों में) है।

अगर आप ईमेल के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो help@admissionscvtup.in पर मेल भेज सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए 0522-2336115 पर कॉल करें या वॉट्सऐप नंबर +91 9628372929 पर मैसेज करें।

Also readUP DElEd Result 2025: यूपी डीएलएड सेमेस्टर 2, 4 का रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी, पास परसेंटेज जानें

UP ITI Admission 2025: आवश्यक दस्तावेज

यूपी आईटीआई काउंसलिंग के समय, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लाने होंगे। जैसे:-

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • 10वीं/12वीं प्रमाणपत्र
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
  • फीस रसीद
  • श्रेणी प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • पहचान प्रमाण
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications