NIMCET Counselling 2025: निमसेट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग विंडो ओपन, राउंड 1 सीट अलॉटमेंट डेट जानें

Santosh Kumar | June 30, 2025 | 12:15 PM IST | 2 mins read

निमसेट 2025 काउंसलिंग खाली सीटों की संख्या के आधार पर तीन राउंड में आयोजित की जाएगी, साथ ही एक विशेष राउंड भी होगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) तिरुचिरापल्ली ने एनआईटी में एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए निमसेट 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग विंडो ओपन कर दी है। योग्य उम्मीदवार एनआईटी तिरुचिरापल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

उम्मीदवार 4 जुलाई, 2025 तक काउंसलिंग पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, आंशिक शुल्क का भुगतान और संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है।

निमसेट 2025 काउंसलिंग खाली सीटों की संख्या के आधार पर तीन राउंड में आयोजित की जाएगी, साथ ही एक विशेष राउंड भी होगा। प्राधिकरण ने निमसेट 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल ऑनलाइन घोषित कर दिया है।

NIMCET Counselling 2025: निमसेट काउंसलिंग शुल्क

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके निमसेट सीट आवंटन 2025 की जांच कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाती हैं, उन्हें आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करते समय दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

इसके अतिरिक्त, आवेदकों को संस्थान में 10,000/- रुपये की प्रारंभिक शुल्क रसीद प्रदान करनी होगी। निमसेट 2025 परिणाम के अनुसार निमसेट में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।

Also read UNIRAJ Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने एमएड, बीकॉम, एमसीए और पीजी कोर्स के लिए सेमेस्टर रिजल्ट किया जारी

NIMCET Counselling 2025: निमसेट काउंसलिंग शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में निमसेट काउंसलिंग 2025 के पूरे शेड्यूल के जांच कर सकते हैं-

प्रक्रिया

तिथि और समय

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग (₹1000 शुल्क के साथ)

30 जून (सोमवार) सुबह 10 बजे से

4 जुलाई (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक

पहला सीट अलॉटमेंट

7 जुलाई (सोमवार) शाम 6 बजे

पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग व आंशिक शुल्क भुगतान

8 जुलाई (मंगलवार) से

11 जुलाई (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक

दूसरा सीट अलॉटमेंट / अपग्रेडेशन

12 जुलाई (शनिवार) शाम 6 बजे

दूसरे राउंड की रिपोर्टिंग (केवल नए आवंटित छात्रों के लिए)

14 जुलाई (सोमवार) से

16 जुलाई (बुधवार) शाम 5 बजे तक

तीसरा सीट अलॉटमेंट / अपग्रेडेशन

17 जुलाई (गुरुवार) शाम 6 बजे

तीसरे राउंड की रिपोर्टिंग (केवल नए आवंटित छात्रों के लिए)

18 जुलाई (शुक्रवार) से

21 जुलाई (सोमवार) शाम 5 बजे तक

रिक्त सीटों की घोषणा

22 जुलाई (मंगलवार) शाम 6 बजे

स्पेशल राउंड के लिए नई चॉइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन

23 जुलाई (बुधवार) सुबह 10 बजे से

25 जुलाई (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक

स्पेशल राउंड का सीट अलॉटमेंट

26 जुलाई (शनिवार) शाम 6 बजे

फाइनल संस्थान में ऑफलाइन रिपोर्टिंग

26 जुलाई के बाद संस्थान द्वारा तय शेड्यूल अनुसार

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]