NEET UG Counselling 2024: नीट री-एग्जाम पर एनटीए को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, काउंसलिंग पर दिया ये तर्क
न्यायमूर्ति भट्टी ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, "काउंसलिंग एक प्रक्रिया है। यह 6 जुलाई से शुरू होगी। यह एक सप्ताह तक जारी रहेगी।
Santosh Kumar | June 21, 2024 | 06:08 PM IST
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (21 जून) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया। कोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा रद्द करने, काउंसलिंग प्रक्रिया रोकने और परीक्षा में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर कुछ और याचिकाओं पर एनटीए को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने काउंसलिंग रद्द करने से इनकार करते हुए दलील दी कि अगर 5 मई को होने वाली परीक्षा रद्द होती है तो सबकुछ रद्द हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में आज नीट यूजी मामले में दायर याचिकाओं पर भी सुनवाई हुई। आज भी जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच से नीट यूजी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया रोकने की मांग की गई, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह जवाब दिया।
न्यायमूर्ति भट्टी ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, "काउंसलिंग एक प्रक्रिया है। यह 6 जुलाई से शुरू होगी। यह एक सप्ताह तक जारी रहेगी। इस बीच, आवेदकों के पास संशोधन/पुनरीक्षण के लिए कई विकल्प हैं।" लगातार दूसरे सप्ताह, अदालत ने अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर नोटिस जारी किया।
NEET Counselling 2024: नीट काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू
एक याचिकाकर्ता ने अदालत से आग्रह किया कि नीट परीक्षा को सीधे अदालत की निगरानी में लाया जाए। अन्य वकील ने तर्क दिया, "हम परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि एनटीए ने महत्वपूर्ण जानकारी रोक रखी है।"
पीठ ने मांग को खारिज करते हुए कहा कि यदि अदालत मामले की सुनवाई के बाद 5 मई की परीक्षा रद्द करने का आदेश देती है तो आगे की सभी कार्यवाही स्वतः समाप्त हो जाएगी। शेष याचिकाओं पर सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
बता दें कि नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया तय समय से 6 जुलाई से शुरू होगी, जबकि नीट पेपर लीक, परीक्षा रद्द करने, सीबीआई जांच की मांग और अन्य अनियमितताओं को लेकर दायर कई याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
एनटीए ने 6 परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हुए 1563 अभ्यर्थियों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए 23 जून 2024 को फिर से नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर के साथ 6 जुलाई से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज