बीपीएससी लेक्चरर फाइनल आंसर की चेक करने या डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह के लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है।
Santosh Kumar | April 4, 2025 | 10:44 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सरकारी पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में माइनिंग इंजीनियरिंग लेक्चरर की भर्ती के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी लेक्चरर फाइनल आंसर की 2025 चेक या डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
सरकारी पॉलिटेक्निक / सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में बीपीएससी लेक्चरर, खनन इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा 20 मार्च 2025 को आयोजित की गई। परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 25 मार्च को आयोग द्वारा जारी की गई।
इसके बाद बीपीएससी ने लेक्चरर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 27 से 31 मार्च तक का समय दिया। अब आयोग ने वेबसाइट पर फाइनल मॉडल आंसर (ऑब्जेक्टिव) जारी होने की जानकारी दी है।
बीपीएससी पॉलिटेक्निक लेक्चरर फाइनल आंसर की चेक करने या डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह के लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं है। आयोग अब जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से बीपीएससी लेक्चरर अंतिम उत्तर कुंजी की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-