Santosh Kumar | April 5, 2025 | 01:11 PM IST | 1 min read
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर ने 23 मार्च, 2025 को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजसेट) 2025 आयोजित किया।
नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) आज यानी 5 अप्रैल को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 आंसर की आपत्ति विंडो को बंद कर देगा। जिन उम्मीदवारों को लगता है कि गुजरात सीईटी आंसर की 2025 में कोई त्रुटि है, वे ईमेल के माध्यम से इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, गांधीनगर ने 23 मार्च, 2025 को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजसेट) 2025 आयोजित किया। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं।
गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (प्रश्न सेट 1 से 20) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है। यदि किसी उत्तर पर कोई आपत्ति है, तो प्रत्येक विषय, माध्यम और प्रश्न के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे।
अभ्यर्थियों को ये फॉर्म दस्तावेजों के साथ शाम 6 बजे तक gujcetkey@gmail.com ईमेल आईडी पर भेजने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये का शुल्क एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से जमा करना होगा।
Also readGujarat NMMS Result 2025: गुजरात एनएमएमएस एग्जाम रिजल्ट sebexam.org पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें
चालान जमा करने की प्रक्रिया गुजरात बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चालान की एक प्रति आवेदन के साथ ईमेल द्वारा भी भेजनी होगी। शुल्क चालान के बिना कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
साथ ही बताया गया है कि यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो अभ्यर्थी को उस प्रश्न के लिए भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा यह परीक्षा तीन पालियों में कुल 1,29,706 अभ्यर्थी के लिए आयोजित की गई थी।