Gujarat NMMS Result 2025: गुजरात एनएमएमएस एग्जाम रिजल्ट sebexam.org पर जारी; डाउनलोड प्रक्रिया जानें

गुजरात एनएमएमएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीट नंबर या चाइल्ड आधार यूआईडी नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एसईबी ने गुजरात एनएमएमएस 2025 रिजल्ट के साथ ही जिलावार मेरिट सूची भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसईबी ने गुजरात एनएमएमएस 2025 रिजल्ट के साथ ही जिलावार मेरिट सूची भी जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 3, 2025 | 08:23 AM IST

नई दिल्ली: राज्य परीक्षा बोर्ड (SEB) की ओर से गुजरात नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप 2025 (Gujarat NMMS 2025) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट सीईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sebexam.org के माध्यम से गुजरात एनएमएमएस एग्जाम रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

गुजरात एनएमएमएस रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीट नंबर या चाइल्ड आधार यूआईडी नंबर (18 अंकों का) और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। गुजरात एनएमएमएस परिणाम 2025 में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री ज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Gujarat NMMS Result 2025 Link: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से छात्र गुजरात एनएमएमएस रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसईबी गुजरात की वेबसाइट www.sebexam.org पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, “NMMS Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • गुजरात एनएमएमएस परिणाम 2025 देखें और इस डाउनलोड करें।

Also readझारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए नए और नवीनीकरण आवेदन 11 मार्च से आमंत्रित, अंतिम तिथि जानें

गुजरात एनएमएमएस परीक्षा 22 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। कुल 2,20,488 कक्षा 8 के छात्रों ने गुजरात छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में भाग लिया था। एसईबी ने 25 फरवरी को प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी, जिसमें छात्रों को 5 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति मिली थी।

केंद्रीय राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) के साथ सहयोग से इस योजना का उद्देश्न वंचित पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद करना है। अधिक जानकारी के लिए राज्य परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Gujarat NMMS 2025 Exam Performance: गुजरात एनएमएमएस 2025 परीक्षा प्रदर्शन

प्रतिशत (अंक)

स्कूलछात्र

40% से अधिक (72-180)

16,287

99,573

50% से अधिक (90-180)

9,996

33,018

60% से अधिक (108-180)

5,254

12,076

70% से अधिक (126-180)

1,695

2,904

80% से अधिक (144-180)

288

409

90% से अधिक (162-180)

12

13

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications