झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए नए और नवीनीकरण आवेदन 11 मार्च से आमंत्रित, अंतिम तिथि जानें

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्राप्त हेतु आवेदन पत्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 10, 2025 | 10:11 PM IST

नई दिल्ली: स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना (Mukhyamantri Medha Chatravriti Yojana) 2024 के लिए पात्र उम्मीदवारों से नए और नवीनीकरण हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवारों के लिए झारखंड सीएम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च, 2025 से शुरू की जाएगी।

छात्रवृत्ति प्राप्त हेतु आवेदन पत्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है। छात्र डाउनलोड सेक्शन में जाकर झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भर सकते हैं। झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है।

झारखंड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना आवेदन फॉर्म 2024 - आवश्यक दस्तावेज

  • पहली बार (Fresh - कक्षा 9) छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदकों को अपने आवेदन के साथ प्रवेश पत्र, आधारकार्ड और बैंक पासबुक जमा करना अनिवार्य होगा।
  • द्वितीय (2nd Renewal - कक्षा 10) छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदकों को अपने आवेदन के साथ प्रवेश पत्र, आधार, बैंक पासबुक, वर्ग 9 का अंक पत्र जमा करना होगा।
  • तृतीय (3rd Renewal - कक्षा 11) छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदकों को अपने आवेदन के साथ प्रवेश पत्र, आधार, बैंक पासबुक, वर्ग 10 का अंक पत्र जमा करना अनिवार्य है।

Also readNMMSS Result 2025: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली रिजल्ट edudel.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

नोटिस में कहा गया कि, आगामी कक्षा की छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु छात्रों को 60% अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। कटे-फटे या अधुरे आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आगामी छात्रवृत्ति की राशि पूर्व में उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में ही भेजी जाएगी, इसमें किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा।

आगे कहा गया कि, आवासीय विद्यालय (जहां रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की 50% राशि ही दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची की वेबसाइट पर नोटिस की जांच कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड 2024 - आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को अपने विद्यालय प्रधान के पास 11 अप्रैल तक जमा करना होगा।
  • विद्यालय प्रधान सही रूप से जांच कर समेकित स्टेटमेंट के साथ आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन के बाद 21 अप्रैल तक आवेदन एवं समेकित सूची परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications