Abhay Pratap Singh | March 10, 2025 | 07:51 PM IST | 2 mins read
SSC JHT 2024 Paper 2 Exam Date: एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 1 में योग्य घोषित उम्मीदवार ही संयुक्त हिंदी अनुवादक पेपर 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज यानी 10 मार्च को कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर 2 परीक्षा तिथि जारी कर दी है। एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2024 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
एसएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 (पेपर 2, डिस्क्रिप्टिव) 29 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।” सूचना में आगे कहा गया कि, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 320 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां करेगा। एसएससी जेएचटी पेपर 2 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। पेपर 2 परीक्षा 200 अंकों के लिए कराई जाएगी। एचएससी जेएचटी 2024 पेपर 2 की अवधि 2 घंटे यानी 180 मिनट है।
एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 1 में योग्य घोषित उम्मीदवार ही संयुक्त हिंदी अनुवादक पेपर 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए पात्र हैं। SSC JHT पेपर 1 का परिणाम 14 फरवरी, 2025 को घोषित किया गया था। इस वर्ष SSC ने जूनियर हिंदी अनुवादक की परीक्षा का नाम बदलकर संयुक्त हिंदी अनुवादक कर दिया है।
एसएससी जेएचटी पेपर 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग जल्द ही एसएससी जेएचटी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।