एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी एसएसओ आईडी का उपयोग कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
Santosh Kumar | April 5, 2025 | 04:23 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अब अपने परीक्षा शहर की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की सिटी स्लिप चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है।
आरएसएमएसएसबी जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी 4 अप्रैल 2025 से अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन करके चेक कर सकते हैं कि उन्हें किस जिले में परीक्षा केंद्र मिला है। बोर्ड ने कहा है कि वह किसी को भी अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा।
सभी अभ्यर्थी 8 अप्रैल 2025 से स्वयं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी एसएसओ आईडी का उपयोग कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि समय पर जांच हो सके। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति होगी, उसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
सभी को अपना एडमिट कार्ड, एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे जन्म तिथि और फोटो के साथ आधार कार्ड) लाना होगा। पहचान पत्र का आकार 2.5 सेमी × 2.5 सेमी होना चाहिए और यह नया और साफ होना चाहिए।
संशोधित, छेड़छाड़ या धुंधली फोटो वाले आईडी कार्ड मान्य नहीं होंगे। फोटो रंगीन होना चाहिए और बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। किसी अन्य सामग्री की अनुमति नहीं है। यह राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 803 पदों के लिए है।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी लेक्चरर फाइनल आंसर की 2025 चेक या डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
Santosh Kumar