NEET UG 2024 Result: आईएमए जूनियर डॉक्टरों ने की सीबीआई जांच की मांग; परीक्षा डेटा सार्वजनिक करे एनटीए
Santosh Kumar | June 8, 2024 | 12:44 PM IST | 3 mins read
आईएमए के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए से अपील की है कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके।
नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (जेडीएन) ने नीट 2024 परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। दूसरी ओर, नीट यूजी 2024 रिजल्ट के समय को लेकर बिहार में मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने एनटीए से नीट परीक्षा का सारा डाटा सार्वजनिक करने की मांग की है।
आईएमए के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए से अपील की है कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके। डॉक्टरों का कहना है कि परीक्षा के नतीजे अचानक और जल्दबाजी में घोषित किए गए और कटऑफ भी काफी बढ़ गई है। इन मुद्दों की उचित जांच जरूरी है ताकि छात्रों को न्याय मिल सके।
आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क के अध्यक्ष डॉ. के.एम. अबुल हसन ने कहा, "हम चाहते हैं कि नीट 2024 में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई करे। परीक्षा सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। इसी से भारत की शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता बनी रहती है।"
उन्होनें आगे कहा कि आईएमए जेडीएन को उम्मीद है कि उनकी अपील को गंभीरता से लिया जाएगा और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि परीक्षा प्रक्रिया ईमानदार और साफ-सुथरी हो सके।
NEET UG 2024: बिहार में आंदोलन की चेतावनी
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयवर्धन सिंह ने नीट रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए सरकार से कई सवाल पूछे हैं। जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन ही एनटीए को नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी करने की क्या जल्दी थी?
इसके अलावा परीक्षा से ठीक 24 दिन पहले 9 और 10 अप्रैल को आवेदन विंडो खोली गई। प्रदेश प्रवक्ता ने पूछा है कि ऐसा क्यों किया गया, तब कितने छात्रों ने फॉर्म भरा? उनमें से कितने किस सेंटर से थे? उनमें से कितने चयनित हुए? एनटीए को उनके रोल नंबर सार्वजनिक करने चाहिए।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले नीट पेपर लीक की खबर और अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए और इसकी जांच करानी चाहिए अन्यथा हम सभी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
NEET 2024 Result: टॉपर्स के अंक सवालों के घेरे में
नीट 2024 के रिजल्ट में 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक यानी 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, इससे पहले सिर्फ 4 छात्र ही यह रिकॉर्ड बना पाए थे। नीट 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी, जिसका रिजल्ट 14 जून को आना था, लेकिन ये रिजल्ट 10 दिन पहले 4 जून को ही घोषित कर दिए गए।
नीट रिजल्ट 2024 में कथित धांधली का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एनटीए के रवैये पर एक और बड़ा सवाल यह उठा है कि हरियाणा के झज्जर में एक ही परीक्षा केंद्र से 8 टॉपर निकले हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी परीक्षा में एक-दूसरे के आसपास में बैठे थे। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही यह पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्र दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
अगली खबर
]UP BEd JEE 2024 Exam Guidelines: यूपी बीएड जेईई परीक्षा कल; इन दस्तावेजों, दिशानिर्देशों का रखें ध्यान
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की कुछ गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। इसकी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
Santosh Kumar | 3 mins readविशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज