Santosh Kumar | June 8, 2024 | 11:56 AM IST | 2 mins read
यूपी बीएड जेईई परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट करना होगा।
नई दिल्ली: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कल यानी 9 जून को बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई 2024) आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा पहले ही जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की कुछ गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। इसकी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
यूपी बीएड जेईई परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी ब्रोशर के अनुसार अभ्यर्थी राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पश्चात उसे दो प्रतियों में प्रिंट कर लें तथा प्रवेश पत्र के प्रिंटआउट में निर्धारित स्थान पर वही फोटो चिपकाएं जो अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड किया है तथा निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
इसके साथ ही अभ्यर्थी को अपनी दोनों तर्जनी उंगलियों का निशान निर्धारित स्थान पर लगाना होगा। प्रवेश परीक्षा के दिन अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड की दो समान प्रतियां लानी होंगी तथा एक प्रति परीक्षा हॉल में निरीक्षक को देनी होगी।
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को समझ सकते हैं-
Also readUP BEd JEE 2024 Admit Card: यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड bujhansi.ac.in पर जारी; 9 जून को परीक्षा
अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाने होंगे। जो अभ्यर्थी इन्हें नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।