NEET PG Cut-Off 2024: नीट पीजी स्कोरकार्ड आज होगा जारी, शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में सायकाइट्री के लिए कट-ऑफ जानें

स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में पात्रता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नीट पीजी कट-ऑफ प्रतिशत और अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

नीट पीजी स्कोरकार्ड natboard.edu.in पर जारी होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 30, 2024 | 07:45 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 30 अगस्त को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 (NEET PG 2024) के स्कोरकार्ड जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार उम्मीदवार एनबीई की वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in के माध्यम से नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को नीट पीजी स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड जारी होने के बाद स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले नीट पीजी 2024 रिजल्ट 23 अगस्त को घोषित किया गया था।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन किया जाएगा, जबकि राज्य प्राधिकरण अपने-अपने राज्य कोटा सीटों के लिए नीट पीजी सीटों हेतु काउंसलिंग आयोजित करेगा। बता दें, नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

NEET PG 2024 परिणाम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर एमसीसी विभिन्न पीजी मेडिकल कार्यक्रमों जैसे सामान्य चिकित्सा में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), रेडियो-डायग्नोसिस, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग, और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करेगा। नीट पीजी का आयोजन पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Also read NEET PG 2024 Cut-Off: नीट पीजी टॉपर को मिले 100 पर्सेंटाइल, गायनेकोलॉजी के लिए टॉप कॉलेजों की कट-ऑफ जानें

NEET PG 2024 Cut-Off Psychiatry: संभावित कट-ऑफ

एनबीईएमएस द्वारा नीट पीजी परिणाम के साथ ही नीट पीजी कैटेगरी वाइज कट-ऑफ की घोषणा की गई थी। जिसके बाद अब एनबीईएमएस नीट परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी करेगा। स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को नीट पीजी कट-ऑफ प्रतिशत और अंकों के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

बोर्ड ने सायकाइट्री कोर्स के लिए अभी तक कॉलेजवार नीट पीजी 2024 कट-ऑफ अंकों की घोषणा नहीं की है। नीट पीजी पर्सनल स्कोरकार्ड जारी होने के बाद एनबीई द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ कोर्स और कॉलेज वाइज जारी किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में नीट पीजी 2023 मनोचिकित्सा (Psychiatry) के लिए शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं:

कॉलेज ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंडीगढ़
696 3029
केंद्रीय मनोरोग संस्थान, रांची
722 7501
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन, नई दिल्ली 1145 1145
मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, दिल्ली
1374 3537
टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर चैरिटेबल अस्पताल, मुंबई
1543 3322
एससीबी मेडिकल कॉलेज, कटक
1976 1976
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली 2038 2038
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
2693 2693
रवीन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
2699 9616
सरकारी मेडिकल कॉलेज, सूरत
3072 3072
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]