Live

NEET PG Counselling 2024 LIVE: नीट पीजी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई कब? काउंसलिंग शेड्यूल जल्द

नीट पीजी 2024 रिजल्ट की पारदर्शिता से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने एनबीई से नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बारे में पूछा।

नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | October 28, 2024 | 12:45 PM IST

NEET PG Counselling 2024 Live: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर सकती है। रिजल्ट विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट भी जल्द ही अगली सुनवाई की तारीख तय करेगा। काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी शेड्यूल जारी होने के बाद इसे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

नीट पीजी 2024 रिजल्ट की पारदर्शिता से जुड़ी याचिका पर 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने एनबीई के वकील से नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बारे में पूछा। इस पर एनबीई ने कहा कि हम आंसर-की जारी नहीं करेंगे, यह हमारा नियम है।

इसके बाद जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई को नॉन-मिसलेनियस डे पर लिस्ट करने को कहा। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग 4 चरणों में आयोजित होने की उम्मीद है: राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड।

NEET PG 2024 Counselling Schedule: कब होगी सुनवाई?

रिपोर्टों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। नीट पीजी परीक्षा की तारीख को 2 महीने से अधिक समय हो गया है और काउंसलिंग पंजीकरण शुरू होने के लगभग 40 दिन बाद भी शेड्यूल प्रदर्शित नहीं किया गया है।

नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। नीट पीजी 2024 परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किया गया था। नीट पीजी 2024 स्कोर कार्ड 30 अगस्त 2024 को जारी किए गए थे। अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी है।

Also read NEET PG Supreme Court Hearing: एनबीई ने आंसर-की जारी करने से किया इनकार, नीट पीजी की सुनवाई फिर टली

NEET PG Counselling Schedule: जरूरी दस्तावेज

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है-

  • नीट पीजी एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी परिणाम, स्कोर कार्ड
  • एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय व्यावसायिक परीक्षाओं की मार्कशीट
  • एमबीबीएस का प्रोविजनल/डिग्री प्रमाण पत्र
  • इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • एमसीआई द्वारा जारी किया गया स्थायी/प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • एक वैध फोटो-पहचान प्रमाण (पैन/आधार/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एससी/एसटी/ओबीसी/ओपीएच प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)
लाइव अपडेट
मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर सकता है। काउंसिल का शेड्यूल और नीट पीजी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आपको इस वेबसाइट पर मिलेगी।

October 28, 2024 | 12:45 PM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: किस वेबसाइट पर होगा जारी?

NEET PG Counselling 2024 Schedule मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

October 28, 2024 | 12:13 PM IST

NEET PG Counselling 2024 LIVE: काउंसलिंग के तहत सीटें

MCC NEET PG Counselling 2024 के माध्यम से दी जाने वाली स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों में शामिल हैं-

  • 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
  • केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • AFMS संस्थान
  • डीम्ड विश्वविद्यालय
  • राज्य के सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटा सीटें
  • राज्य के निजी मेडिकल संस्थानों में राज्य कोटा सीटें
  • राज्य के अधिनियम द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय
  • नगर निकायों, ट्रस्टों, सोसायटी या कंपनी द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय

October 28, 2024 | 11:53 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live: आरक्षण मानदंड

उम्मीदवार नीचे एमसीसी नीट पीजी 2024 आरक्षण मानदंड (neet pg 2025) देख सकते हैं:

  • अनुसूचित जाति - 15%
  • अनुसूचित जनजाति - 7.5%
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) - 27%
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) - 10%
  • विकलांग व्यक्ति (PwD) - 5%

October 28, 2024 | 11:18 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NEET PG Counselling लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पंजीकरण लिंक दिया जाएगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण कराएं।
  • कैंडिडेट आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

October 28, 2024 | 10:53 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: आईएमए ने भी जताई चिंता

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी नीट पीजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में चल रही देरी पर चिंता जताई है, जिससे इच्छुक छात्रों में काफी अनिश्चितता और परेशानी पैदा हो गई है।

October 28, 2024 | 10:24 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध?

NEET PG Counselling 2024 राउंड 1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर, 2024 को शुरू हुई थी। वेबसाइट (एमसीसी नीट पीजी) ने लिंक भी एक्टिवेट कर दिया था, लेकिन शेड्यूल जारी नहीं किया गया था।

October 28, 2024 | 09:57 AM IST

NEET PG 2024 Counselling Schedule: कब होगी सुनवाई?

रिपोर्टों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी। नीट पीजी परीक्षा की तारीख को 2 महीने से अधिक समय हो गया है और काउंसलिंग पंजीकरण शुरू होने के लगभग 40 दिन बाद भी शेड्यूल प्रदर्शित नहीं किया गया है।

October 28, 2024 | 09:34 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: एनएमओ ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) ने भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) को पत्र लिखा है। इसमें काउंसलिंग शेड्यूल में देरी समेत सीट मैट्रिक्स जारी न होने पर चिंता जताई गई है।


ये भी पढ़ें:- NEET PG Counselling 2024: एनएमओ ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, काउंसलिंग शेड्यूल में देरी पर जताई चिंता

October 28, 2024 | 09:11 AM IST

NEET PG Counselling Schedule: जरूरी दस्तावेज

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है-

  • नीट पीजी एडमिट कार्ड
  • नीट पीजी परिणाम, स्कोर कार्ड
  • एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय व्यावसायिक परीक्षाओं की मार्कशीट
  • एमबीबीएस का प्रोविजनल/डिग्री प्रमाण पत्र
  • इंटर्नशिप पूरा होने का प्रमाण पत्र
  • एमसीआई द्वारा जारी किया गया स्थायी/प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • एक वैध फोटो-पहचान प्रमाण (पैन/आधार/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एससी/एसटी/ओबीसी/ओपीएच प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)

October 28, 2024 | 08:52 AM IST

NEET PG 2024 Latest News: सुनवाई गैर-विविध दिन पर होगी

वरिष्ठ अधिवक्ता मखीजा ने पारदर्शिता का मुद्दा उठाया। इसके बाद (NEET PG 2024 Latest News) न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा, "हमें मामले की फिर से सुनवाई करनी होगी। हम इसे गैर-विविध दिन पर सूचीबद्ध करेंगे।"

October 28, 2024 | 08:23 AM IST

NEET PG 2024 Counselling Live Updates: परिणाम में मानवीय हस्तक्षेप नहीं

पीठ ने पूछा कि क्या आरटीआई के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाएं हासिल (NEET PG 2024 Counselling) करने की कोशिश की गई थी। एनबीई ने बताया कि ये सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के हैं और कंप्यूटर से जांचे जाते हैं, जिसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता।

October 28, 2024 | 08:05 AM IST

NEET PG 2024 Counselling Schedule: एनबीई नहीं जारी करेगा आंसर-की

एनबीई के वकील ने कहा कि अगर हम हर साल प्रश्न (NEET PG 2024 Counselling Schedule) और आंसर-की प्रकाशित करेंगे, तो 3 साल में हमारे सभी प्रश्न खत्म हो जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर कुंजी प्रकाशित नहीं की जाएगी, और यह बात सूचना बुलेटिन में भी दी गई थी।

October 28, 2024 | 07:54 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: याचिकाओं पर अगली सुनवाई कब?

25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनबीई के वकील से नीट पीजी 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बारे में पूछा। इस पर एनबीई ने कहा था कि हम आंसर-की जारी नहीं करेंगे, यह हमारा नियम है। इसके बाद जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने सुनवाई को नॉन-मिसलेनियस डे पर लिस्ट करने को कहा।

October 28, 2024 | 07:51 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: किस वेबसाइट पर होगा जारी?

NEET PG Counselling 2024 Schedule मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।

October 28, 2024 | 07:51 AM IST

NEET PG Counselling 2024 Live Updates: कब जारी होगा शेड्यूल ?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही NEET PG Counselling 2024 का शेड्यूल जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]