NEET PG 2024 Result: नीट पीजी नतीजों से छात्र नाखुश; दूसरी शिफ्ट में गिरी रैंक, नॉर्मलाइजेशन मेथड पर उठे सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नीट पीजी 2024 रिजल्ट को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने 'घोटाला' करार दिया है। एक यूजर ने कहा कि सुबह और शाम की शिफ्ट की रैंक में बड़ा अंतर है।
Santosh Kumar | August 24, 2024 | 03:47 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। हालांकि, कई छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अधिकांश छात्र नीट पीजी नतीजों से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि पहली शिफ्ट में अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद उनकी रैंक में गिरावट आई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने एम्स दिल्ली की नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर भी सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नीट पीजी 2024 रिजल्ट को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने 'घोटाला' करार दिया। एक यूजर ने कहा कि पहली शिफ्ट में 590 से 610 अंक लाने के बावजूद उसकी अंतिम रैंक 51 हजार रही, जिससे वह हैरान है।
नीट पीजी 2024 परीक्षा के दूसरे शिफ्ट के नतीजों में ज्यादातर छात्रों की रैंक में गिरावट देखी गई। दूसरे शिफ्ट में अप्रत्याशित नतीजों से छात्र हैरान हैं। सोशल मीडिया यूजर श्रव्या जोशी ने कहा, "मुझे लगता है कि दूसरे शिफ्ट में लोगों को वो रैंक नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी, नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में जरूर कोई विसंगति है।"
एक अन्य यूजर अतुल्य कुमार ने भी कहा कि सुबह और शाम की शिफ्ट की रैंक में बड़ा अंतर है। वहीं, यूजर अजय दुदानी ने नीट पीजी 2024 के परिणामों में एम्स दिल्ली की नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर सवाल उठाते हुए कहा, "परिणाम घोटालापूर्ण और चौंकाने वाला है।"
NEET PG 2024 Result: स्कोरकार्ड की मांग
नीट पीजी 2024 के नतीजों से नाखुश छात्रों ने एनबीईएमएस से स्कोरकार्ड जारी करने की मांग की है। 'एक्स' यूजर रघुनंदन रामनाथन ने लिखा, "हमें स्कोरकार्ड चाहिए ताकि हम समझ सकें कि गलती कहां हुई। स्कोरकार्ड अगले दिन ही जारी किया जा सकता था। हम स्कोरकार्ड में जानबूझकर की गई देरी से निराश हैं!"
सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने भी एनबीईएमएस द्वारा जारी नीट पीजी 2024 के नतीजों पर असंतोष जताया। उसने लिखा, "जब मैंने उत्तरों की जांच की, तो मेरे 160 उत्तर सही थे और 27 गलत थे। मुझे लगभग 10,000 रैंक की उम्मीद थी, लेकिन मेरी असली रैंक 29,000 आई है। मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मुझे करीब 10,000 रैंक मिलेगी, लेकिन अब सब हैरान हैं। धन्यवाद, एनबीई।"
एक और यूजर ने लिखा, "मैंने शिफ्ट 1 का पेपर दिया था और रिकॉल देखकर मुझे 160 से ज्यादा उत्तर सही होने का पूरा भरोसा था। इसलिए मुझे <5000 रैंक की उम्मीद थी, लेकिन मेरी असली रैंक 34,860 आई है। मैं अपने उत्तरों को लेकर बहुत आश्वस्त था।"
NEET PG Result 2024: परीक्षा विवरण
जानकारी के लिए बता दें कि एम्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सामान्यीकरण प्रक्रिया के अनुसार, नीट पीजी 2024 के अंकों को सामान्यीकृत किया गया और प्रतिशत अंकों में परिवर्तित किया गया। एनबीईएमएस ने भ्रम और समानता से बचने के लिए, नीट पीजी 2024 अंकों की गणना 7 दशमलव स्थानों तक की गई।
नीट पीजी रिजल्ट 2024 के बाद अब एनबीईएमएस द्वारा उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। नीट पीजी परीक्षा 2024 देश भर के 170 शहरों में बनाए गए 416 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। नीट पीजी 2024 रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवार एमडी, एमएस, पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र होंगे। नीट पीजी 2024 से जुड़ी अपडेट के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें
- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी