MPPSC SSE Result 2024: एमपीपीएससी एसएसई फाइनल रिजल्ट mppsc.mp.gov.in पर घोषित, देवांशु शिवहरे रहे टॉपर

Santosh Kumar | September 12, 2025 | 09:11 PM IST | 2 mins read

इस आधार पर 87% पदों की पदवार चयन सूची जारी कर दी गई है। जबकि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे के कारण 13% पद अभी भी लंबित हैं।

आयोग ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आयोग ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) 2024 का अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी कर दिया है। आयोग ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम दिए गए हैं। एमपीपीएससी एसएसई 2024 अंतिम परिणाम पीडीएफ में शीर्ष 13 उम्मीदवारों में 5 महिलाएं शामिल हैं।

एमपी सरकार के विभिन्न विभागों में 110 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। भर्ती के लिए सबसे पहले राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसके बाद 21 से 26 अक्टूबर 2024 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई।

MPPSC SSE Result 2024: 87% पदों का परिणाम घोषित

मुख्य परीक्षा का परिणाम 5 मार्च 2025 को घोषित किया गया। इसके बाद 18 से 29 अगस्त तक योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार आयोजित किए गए। जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल 87% मुख्य पदों का परिणाम घोषित किया गया है।

इस आधार पर 87% पदों की पदवार चयन सूची जारी कर दी गई है। जबकि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे के कारण 13% पद अभी भी लंबित हैं। अंतिम सूची में उप जिला मजिस्ट्रेट के टॉप 13 पदों में से 8 पुरुष और 5 महिलाओं का चयन हुआ है।

परिणाम पीडीएफ के अनुसार, उप जिला मजिस्ट्रेट की सूची में देवांशु शिवहरे का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा, पूरक सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें 5 महिला और 7 पुरुष उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।

Also readSSC CGL 2025 Exam: एसएससी सीजीएल टियर 1 पहले दिन की परीक्षा कई राज्य केंद्रों पर रद्द, नोटिस जारी, जानें वजह

MPPSC SSE Final Result 2024: चयनित शीर्ष अभ्यर्थियों की सूची

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला जिलाध्याक्ष के लिए चयनित शीर्ष अभ्यर्थियों की सूची नीचे तालिका में दी गई है-

क्रमांक

रोल नंबरनामश्रेणी

1

300453

देवांशु शिवहरे

यूएनआर

2

301242

ऋषव अवस्थी

ईडबल्यूएस

3

300990

अंकित

एससी

4

300029

शुभम

ओबीसी

5

300109

हर्षिता दवे

यूएनआर

6

301197

रुचि जाट

ओबीसी

7

300241

नम्रता जैन

ईडबल्यूएस

8

302318

गिर्राज परिहार

एससी

9

302556

स्वर्णा दीवान

एससी

10

300203

विक्रमदेव सरयाम

एसटी

11

301885

शिवानी सिरमाचे

एसटी

12

300739

जतिन कुमार ठाकुर

एसटी

13

302422

हिमांशु सोनी

यूएनआर

अभ्यर्थी अन्य विभागों के चयनित अभ्यर्थियों की सूची मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। चयनित श्रेणीवार अभ्यर्थियों के नाम एवं उनके रोल नंबर आयोग द्वारा जारी पीडीएफ फाइल में प्रदर्शित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications