SSC CPO 2024 Paper 2 Marks: एसएससी सीपीओ पेपर 2 मार्क्स ssc.gov.in पर जारी, 6 अक्टूबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध

Santosh Kumar | September 12, 2025 | 07:21 PM IST | 1 min read

कुल 22,244 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया। इनमें 1885 महिला, 20283 पुरुष और 76 रोके गए उम्मीदवार शामिल हैं।

एसएससी द्वारा यह विज्ञप्ति पेपर 2 के परिणाम के बाद आई है, जिसे 8 अगस्त को जारी किया गया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी द्वारा यह विज्ञप्ति पेपर 2 के परिणाम के बाद आई है, जिसे 8 अगस्त को जारी किया गया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीपीओ 2024 परीक्षा के पेपर 2 के अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। यह घोषणा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के 4,187 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत की गई है। पेपर 2 परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी और इसके अंक उम्मीदवार अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके देख सकते हैं।

जारी नोटिस के अनुसार, सीपीओ पेपर के अंक 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, उसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आयोग ने एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 2 रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया।

हालांकि, बाद में परिणाम संशोधित किया गया और इसके अनुसार कुल 22,244 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया। इनमें 1885 महिला उम्मीदवार, 20283 पुरुष उम्मीदवार और 76 रोके गए उम्मीदवार शामिल हैं।

SSC CPO 2024 Paper 2 Marks: मेडिकल परीक्षा का शेड्यूल जल्द

चयनित उम्मीदवारों को अब चिकित्सा परीक्षा (डीएमई/आरएमई) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन मेडिकल परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Also readSSC CPO Paper 2 Result: एसएससी सीपीओ पेपर 2 संशोधित रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 22,244 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड

SSC CPO 2024 Paper 2 Marks: कैसे करें चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 2 मार्क्स चेक कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'लॉग इन' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 2 मार्क्स स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपने अंको की जांच करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications