Santosh Kumar | September 12, 2025 | 07:21 PM IST | 1 min read
कुल 22,244 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया। इनमें 1885 महिला, 20283 पुरुष और 76 रोके गए उम्मीदवार शामिल हैं।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीपीओ 2024 परीक्षा के पेपर 2 के अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। यह घोषणा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के 4,187 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत की गई है। पेपर 2 परीक्षा 8 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी और इसके अंक उम्मीदवार अपनी पंजीकृत आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करके देख सकते हैं।
जारी नोटिस के अनुसार, सीपीओ पेपर के अंक 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, उसके बाद लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा। आयोग ने एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 2 रिजल्ट 8 अगस्त को जारी किया।
हालांकि, बाद में परिणाम संशोधित किया गया और इसके अनुसार कुल 22,244 उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए चुना गया। इनमें 1885 महिला उम्मीदवार, 20283 पुरुष उम्मीदवार और 76 रोके गए उम्मीदवार शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों को अब चिकित्सा परीक्षा (डीएमई/आरएमई) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चिकित्सा परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन मेडिकल परीक्षा के बाद अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसएससी सीपीओ 2024 पेपर 2 मार्क्स चेक कर सकते हैं-