MPPSC Exam Calender 2026: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम

Saurabh Pandey | December 16, 2025 | 10:47 AM IST | 2 mins read

एमपीपीएससी ने आगामी 10 भर्ती परीक्षाओं के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। परीक्षा से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा।

परीक्षा संपन्न होने के बाद इंटरव्यू की तिथियां अलग से घोषित की जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2026 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने आश्वासन दिया है कि संबंधित पदों के लिए भर्ती विज्ञापन (अधिसूचनाएं) शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद ही आयोजित की जाएगी, जिससे यह न्यायालय के आदेशों के अधीन होगी।

MPPSC Exam Calender 2026: परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नाम
परीक्षा तिथि
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा–2025
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आयोजित की जाएगी
सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर साइंस) परीक्षा–2025
04 जनवरी 2026
उप संचालक प्राचार्य (वर्ग–2) / सहायक संचालक (तकनीकी) परीक्षा–2025
22 फरवरी 2026
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा–2025
22 मार्च 2026
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2026
26 अप्रैल 2026
सहायक प्राध्यापक परीक्षा–2026 (प्रथम चरण)
12 जुलाई 2026
सहायक प्राध्यापक परीक्षा–2026 (द्वितीय चरण)
02 अगस्त 2026
सहायक प्राध्यापक परीक्षा–2026 (तृतीय चरण)
30 अगस्त 2026
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा–2026
07 सितम्बर 2026 से 12 सितम्बर 2026
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा–2026
27 सितम्बर 2026

Also read SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 25,487 पदों के लिए जारी; 31 दिसंबर तक करें आवेदन

इंटरव्यू की तारीखों में देरी से उम्मीदवार चिंतित

एमपीपीएससी द्वारा कैलेंडर जारी किए जाने के बावजूद, सहायक प्रोफेसर, डेंटल सर्जन, खनन अधिकारी और संस्कृति विभाग में सहायक निदेशक जैसे पदों के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके कई उम्मीदवारों ने इंटरव्यू की तारीखों में हो रही लंबी देरी पर चिंता जताई है। कई उम्मीदवारों ने कहा है कि वे महीनों से इंटरव्यू की तारीखों के बारे में कोई निश्चित जानकारी प्राप्त किए बिना इंतजार कर रहे हैं, जिससे अनिश्चितता और चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।

इन चिंताओं को दूर करते हुए, एमपीपीएससी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि भर्ती संबंधी विस्तृत विज्ञापन शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। आयोग ने आगे कहा कि वर्तमान कार्यक्रम अस्थायी है और इसमें 2025 और 2026 में आयोजित होने वाली दस अलग-अलग परीक्षाएं शामिल हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]