Abhay Pratap Singh | October 3, 2025 | 02:28 PM IST | 2 mins read
एमपी पुलिस भर्ती 2025 के माध्यम से सुबेदार (स्टेनो) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36200-114800 रुपए तक और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित कैंडिडेट को 19500-62000 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 3 अक्टूबर से पुलिस मुख्यालय, गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भर्ती परीक्षा-2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य आवेदक 17 अक्टूबर, 2025 तक esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 22 अक्टूबर तक एमपीईएसबी सुबेदार एएसआई फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया है। एमपी पुलिस सुबेदार, एएसआई भर्ती के माध्यम से कुल 500 पदों को भरा जाएगा, जिनमें सुबेदार (अनुसचिवीय) शीघ्रलेखन के 100 पद और सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के 400 पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार हायर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.10.2025 को 18 से 33 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एमपीईएसबी सुबेदार एएसआई नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।
एमपीईएसबी सुबेदार एएसआई पदों के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए व एससी/ एसटी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस (केवल एमपी के मूल निवासियों के लिए) को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एमपी पुलिस सुबेदार एएसआई भर्ती 2025 की परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होगी, जो दो पालियों में दो-दो घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी।
एमपीईएसबी स्टेनो एएसआई भर्ती 2025 के माध्यम से सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 36200 से 114800 रुपए तक और सहायक उप निरीक्षक के पद पर चयनित कैंडिडेट को 19500 से 62000 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एपीईएसबी की वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी पुलिस भर्ती 2025 के तहत सुबेदार और एएसआई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं: