MPESB Paramedical Admit Card 2025: एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई एडमिट कार्ड जारी; 27, 28 सितंबर को होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | September 22, 2025 | 06:25 PM IST | 1 min read

एमपीईएसबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

एमपी पैरामेडिकर सीआरई 2025 परीक्षा के माध्यम से कुल 752 पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 (Paramedical CRE Admit Card 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर एमपीईएसबी पैरामेडिकल सीआरई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीईएसबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए,उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए पैरामेडिकल सीआरई एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

पैरामेडिकल सीआरई 2025 के लिए लिखित परीक्षा 27 और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी। एमपी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि एवं समय, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, रिपोर्टिंग टाइम और गेट बंद होने का समय सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण जांच सकते हैं।

Also read अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस की छात्राओं ने निदेशक पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दो लोग हिरासत में

पैरामेडिकल कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 का आयोजन प्रत्येक पाली में दो घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। एमपी पैरामेडिकल टीआरई 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से 2 सितंबर तक आयोजित की गई थी।

मध्यप्रदेश कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 के माध्यम से कुल 752 पदों को भरा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति फिजियोथेरिपिस्ट, काउंसलर, फार्मासिस्ट ग्रेड 2, नेत्र सहायक एवं ओटी टेक्नीशियन के पदों पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एमपीईएसबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ESB MP Paramedical Admit Card 2025: डाउनलोड करें

अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमपी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एमपी ईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।
  • पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]