Saurabh Pandey | September 22, 2025 | 04:57 PM IST | 2 mins read
बिहार नीट काउंसलिंग 2025 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा राज्य भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। काउंसलिंग में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से 27 सितंबर 2025 तक अपना सीट आवंटन रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
बीसीईसीई यूजीएमएसी राउंड-1 / राउंड-2 काउंसलिंग से फ्री एग्जिट के माध्यम से इस्तीफा देने की तिथि 23 सितंबर से 24 सितंबर तक होगी।
बीसीईसीई यूजीएमएसी राउंड 2 काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उनके दस्तावेजों का सत्यापन 24 सितंबर से 27 सितंबर तक किया जाएगा।
राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथि |
---|---|
दूसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि | 22 सितंबर 2025 |
पहले / दूसरे राउंड की काउंसलिंग से निःशुल्क निकासी द्वारा इस्तीफा | 23 सितंबर से 24 सितंबर 2025 (शाम 4 बजे तक) |
दूसरे राउंड का सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने की तिथि | 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 |
दूसरे राउंड का दस्तावेज सत्यापन / प्रवेश लेने की तिथि | 24 सितंबर से 27 सितंबर 2025 |
शैक्षणिक सत्र 2025 में लगभग 2,482 एमबीबीएस सीटें और 315 बीडीएस सीटें उपलब्ध होंगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल bcece.bihar.gov.in 2025 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, मेरिट सूची प्रकाशन, सीट आवंटन और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं। काउंसलिंग के चार राउंड होते हैं, जिसमें एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल है, जो केवल तभी होता है जब मॉप-अप राउंड के बाद सीटें खाली रहती हैं।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीजीएमई) ने इस साल की काउंसलिंग से 148 उम्मीदवारों को रोक दिया है, जिन्होंने पिछले साल खाली सीटों के दौर में सीटें आवंटित होने के बावजूद प्रवेश नहीं लिया था।
Santosh Kumar