MP Police Constable Admit Card 2025: एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कब होगा जारी? 30 अक्टूबर को परीक्षा

Saurabh Pandey | October 25, 2025 | 03:48 PM IST | 2 mins read

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के 100 प्रश्न शामिल होंगे। जिनके लिए कुल 100 अंक होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि जिन प्रश्नों के उत्तर के प्रयास नहीं किए गए या उत्तर गलत हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के 100 प्रश्न शामिल होंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) जल्द ही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

MP Police Constable Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  • अभ्यर्थी का नाम
  • फोटो
  • जन्मतिथि
  • माता तथा पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • रोल कोड
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा केंद्र का शहर
  • विषय का नाम
  • विषयवार अंक

MP Police Constable Exam 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

  1. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
  2. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी।
  3. विलंब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
  4. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे- मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, सन ग्लासेस एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  5. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को बाल पॉइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  6. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा खत्म होने तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी ।

MP Police Constable Exam 2025: परीक्षा तिथि, शिफ्ट

एमपी ईएसबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:30 से 8:30 तक एवं दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 से 1:30 तक निर्धारित है।

MP Police Constable Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के 100 प्रश्न शामिल होंगे। जिनके लिए कुल 100 अंक होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि जिन प्रश्नों के उत्तर के प्रयास नहीं किए गए या उत्तर गलत हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

Also read BEL Recruitment 2025: भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

MP Police Constable Exam 2025: प्रश्नों के प्रकार

सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान - 40 अंक

बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि - 30 अंक

विज्ञान एवं सरल अंक गणित - 30 अंक

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]