MP Board Exams 2025: बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर; सीएम बोले- अगले साल से दो बार होगा एग्जाम

Santosh Kumar | May 6, 2025 | 01:36 PM IST | 2 mins read

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एनईपी 2020 के तहत बोर्ड एग्जाम में फेल छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। (इमेज-एक्स/@DrMohanYadav51)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। 10वीं में कुल 76.22 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए। प्रज्ञा जायसवाल ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी विषयों में पूरे अंक हासिल किए हैं।

वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस-मैथ्स ग्रुप में प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल कर टॉप किया है। नतीजों की घोषणा करते हुए अधिकारियों ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

MP Board Exams 2025: पास प्रतिशत 15 सालों में सबसे अधिक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय से एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है।

उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो छात्र इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। एनईपी 2020 के तहत ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

Also read MP Board Result 2025 (Out) Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं प्रज्ञा जायसवाल, 12वीं में प्रियल द्विवेदी टॉपर

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड परीक्षाएं दो बार होंगी

मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल की मेरिट सूची में कुल 212 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 144 छात्राएं हैं।

वहीं, हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की मेरिट सूची में 159 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 89 छात्राएं हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एमपी बोर्ड 2026 से दो परीक्षाएं आयोजित करेगा।

उन्होंने कहा कि एमपी बोर्ड 17 जून से पूरक नहीं बल्कि पुनर्परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र अपने अंकों की पुनर्गणना करवाना चाहते हैं या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहते हैं, वे 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]