MH SET 2025: महाराष्ट्र एसईटी नोटिफिकेशन setexam.unipune.ac.in पर जारी, 24 फरवरी से शुरू होगा पंजीकरण
एमएच सेट 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सही डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन जमा करना होगा। हालांकि, जो उम्मीदवार पहले ही SET परीक्षा दे चुके हैं और किसी विशेष विषय में एसईटी के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे उसी विषय की परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 21, 2025 | 03:55 PM IST
नई दिल्ली : सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) ने 40वीं महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा (एमएच सेट) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिस के अनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in पर जाकर 24 फरवरी से एमएच सेट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है।
एमएच सेट 2025 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी। उम्मीदवारों को विलंब आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
MH SET 2025: आवेदन शुल्क
एमएच एसईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले ओपन श्रेणी के उम्मीदवारों को फॉर्म प्रोसेसिंग शुल्क सहित 800 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ओबीसी, डीटी(ए)(वीजे)/एनटी(बी)/एनटी(सी)/एनटी(डी)/एसईबीसी/ (नॉन क्रीमी लेयर के लिए)/ओपन (ईडब्ल्यूएस)/पीडब्ल्यूडी/एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर/अनाथ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फॉर्म प्रोसेसिंग शुल्क सहित 650 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
जो उम्मीदवार समय सीमा पर या उससे पहले एसईटी परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हैं, उन्हें अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया जाएगा। यदि भुगतान करने के बावजूद किसी उम्मीदवार का नाम सूची से गायब है, तो वे set-support@pun.unipune.ac.in पर भुगतान का प्रमाण जमा कर सकते हैं।
MH SET 2025: परीक्षा तिथि और केंद्र
एमएच एसईटी नोटिस के अनुसार, परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। एसपीपीयू 40वीं एसईटी परीक्षा मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, अहिल्यानगर, नासिक, धुले, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, रत्नागिरी, परभणी, नंदुरबार और पंजिम (गोवा) में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा।
एमएच सेट 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सही डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरकर ऑनलाइन जमा करना होगा। हालांकि, जो उम्मीदवार पहले ही SET परीक्षा दे चुके हैं और किसी विशेष विषय में एसईटी के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे उसी विषय की परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं।
Also read NMIMS CET 2025: एनआईएमआईएमएस सीईटी पंजीकरण ncet.nmims.edu पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें
MH SET 2025: परीक्षा पैटर्न
एमएच सेट परीक्षा में दो वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 में रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन डायवर्जेंट थिंकिंग एंड जनरल अवेयरनेस का आंकलन किया जाता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक होते हैं। एमएच सेट पेपर 2 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से अपने चुने हुए विषय में उम्मीदवार की विशेषज्ञता का टेस्ट करता है, प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होता है।
अगली खबर
]Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
आईआईटी संस्थानों में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास वैध जेईई एडवांस स्कोर होना चाहिए। जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक में शामिल होना अनिवार्य है।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें