Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें

देश भर में 23 आईआईटी, 26 आईआईआईटी और 31 एनआईटी भारत के टॉप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल हैं।

आईआईटी मद्रास भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले स्थान पर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी मद्रास भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले स्थान पर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 19, 2025 | 03:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से किसी एक में बीटेक कोर्स में दाखिला लेना लगभग सभी छात्रों का सपना होता है। आईआईटी जैसे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज देश के शीर्ष संस्थानों में से हैं। देश भर में 23 आईआईटी, 26 आईआईआईटी और 31 एनआईटी भारत के टॉप गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों में हैं। भारत में 8,934 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें से 6632 कॉलेज निजी और 2,302 सरकारी कॉलेज हैं। उम्मीदवार इस लेख में देश के टॉप सरकारी बीटेक कॉलेजों की जांच कर सकते हैं।

Top Engineering Colleges in India 2024: भारत के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज

बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत के शीर्ष सरकारी बीटेक संस्थानों, एलिजिबिलिटी, फीस सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।

1) Indian Institute of Technology Madras (IIT Madras): आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास को एनआईआरएफ 2024 रैंकिग ‘इंजीनिरिंग श्रेणी’ में पहला स्थान मिला है। आईआईटीएम के पाठ्यक्रमों में बीटेक, बीएस, बीएससी, एमटेक, एमबीए, एमए, एमएस, पीएचडी और कई अन्य कोर्स शामिल हैं। IIT मद्रास में बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8.58 लाख रुपए से 10.72 लाख रुपए तक है। बीई/बीटेक में 75% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण और जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड वैलिड स्कोर वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

2) Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi): आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली भारत के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दूसरे स्थान पर है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी दिल्ली को 2nd रैंक मिली है। आईआईटी दिल्ली बीटेक, बीडिज, एमएस, एमबीए, एमटेक, ड्यूल डिग्री, एमडिज, पीएचडी सहित 226 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। बीई/बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8.55 लाख रुपए से 9.02 लाख रुपए तक है। आईआईटी दिल्ली के बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

3) Indian Institute of Technology Bombay (IIT Bombay): आईआईटी बॉम्बे

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। आईआईटी बी एक स्वायत्त संस्थान और डीम्ड विश्वविद्यालय है। आईआईटी मुंबई बीटेक, एमटेक, बीटेक + एमटेक, बीडिज, एमडिज, एमबीए, बीएस, एग्जिक्यूटिव एमबीए, एमएससी, एमए और पीएचडी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला देता है। आईआईटी बॉम्बे में बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक है। वैलिड जेईई एडवांस स्कोर वाले उम्मीदवार आईआईटीबी में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं।

Also readTop Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें

4) Indian Institute of Technology Kanpur (IITK): आईआईटी कानपुर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-के) एक सरकारी संस्थान है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी कानपुर ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में चौथे स्थान पर है। आईआईटी कानपुर स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर पांच अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रम प्रदान करता है। बीटेक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश जेईई एडवांस स्कोर के आधार पर दिए जाते हैं। आईआईटी कानपुर की फीस 41,450 रुपए से लेकर 12.25 लाख रुपए तक है। कोर्स और कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा।

5) Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT Kharagpur): आईआईटी खड़गपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुर को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 5वें स्थान पर है। आईआईटी खड़गपुर में पाठ्यक्रमों में बीटेक, बीएस, बीएससी एमएससी, बीआर्क, बीएस एमएस, बीटेक एमटेक और पीएचडी सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। आईआईटी खड़गपुर देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। आईआईटी खड़गपुर में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए पीसीएम ग्रुप में 75% अंकों में कक्षा 12वीं की परीक्षा के साथ जेईई एडवांस में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करना अनिवार्य है। बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8.11 लाख रुपए तक है।

Also readTop Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें

6) Indian Institute of Technology Roorkee (IIT Roorkee): आईआईटी रुड़की

एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी रुड़की ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 6वें स्थान पर है। आईआईटी रुड़की उत्तराखंड में स्थित एक सार्वजनिक तकनीकी अनुसंधान विश्वविद्यालय है। आईआईटी रुड़की में बीई/बीटेक, बीडिज, बीआर्क, बीएस एमएस, बीएससी + एमएससी, एमटेक, एमडिज, एमएससी, एमबीए, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। आईआईटी रुड़की जेईई एडवांस्ड/ गेट/ कैट/ जेएएम/ सीईईडी जैसी प्रवेश परीक्षाओं के स्कोर स्वीकार करता है। कुल शुल्क 8.90 लाख रुपए तक है।

7) Indian Institute of Technology Guwahati (IIT-G): आईआईटी गुवाहाटी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी 1994 में भारत सरकार द्वारा स्थापित छठा आईआईटी है। एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। आईआईटी गुवाहाटी स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर पर पूर्णकालिक, अंशकालिक और ऑनलाइन मोड में कुल 234 पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आईआईटीजी में बीटेक कोर्स में प्रवेश जेईई एडवांस्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। बीई/बीटेक की कुल ट्यूशन फीस 8 लाख रुपए तक है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट करें।

Top Government Engineering Colleges in India Rank Wise: सरकारी इंजीनियरिगं कॉलेज

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एनआईआरएफ रैंक 2024 के अनुसार देश के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यासंस्थान का नामएनआईआरएफ रैंकिंग 2024
7भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटी गुवाहाटी)7वीं रैंक
8भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (आईआईटी-एच)8वीं रैंक
9राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली (एनआईटी त्रिची)9वीं रैंक
10भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (आईआईटी बीएचयू)10वीं रैंक
11जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता (जेयू कोलकाता)12वीं रैंक
12अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई14वीं रैंक
13भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय खान विद्यालय धनबाद (आईआईटी आईएसएम धनबाद)15वीं रैंक
14भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (आईआईटी इंदौर)16वीं रैंक
15राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक सुरथकल (एनआईटीके सुरथकल)17वीं रैंक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications