Maharashtra Board Result 2024: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी; परिणाम पर लेटेस्ट अपडेट

Santosh Kumar | May 10, 2024 | 01:25 PM IST | 1 min read

Maharashtra HSC, SSC Result 2024 घोषित होने के बाद एमएसबीएसएचएसई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट लिंक सक्रिय किया जाएगा।

महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम बहुत जल्द जारी करने की उम्मीद है। इससे पहले, परिणाम 10 मई तक घोषित होने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएसबीएसएचएसई बोर्ड के अध्यक्ष, शरद गोसावी ने पुष्टि की कि बोर्ड आज कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित नहीं करेगा।

परिणाम घोषित होने के बाद एमएसबीएसएचएसई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर रिजल्ट लिंक सक्रिय किया जाएगा। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं परिणाम की जांच कर सकेंगे। उम्मीदवार एसएमएस और डिजीलॉकर के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा मई माह में घोषित होने की संभावना है। अभी तक रिजल्ट डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 2 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक दो पालियों में आयोजित की गईं। जबकि एसएससी कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी।

MSBSHSE Board Result 2024 Via SMS: एसएमएस से देखें रिजल्ट

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से Maharashtra HSC, SSC Result 2024 देख सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में मैसेजिंग ऐप खोलें।
  • यहां छात्र एमएच एसएससी/एसएससी (स्पेस) रोल नंबर लिखें।
  • इस एसएमएस को 57766 पर भेजें।
  • Maharashtra HSC, SSC Result 2024 स्क्रीन पर एक एसएमएस के रूप में दिखाई देगा।

Also read Maharashtra NMMS 2023-24: महाराष्ट्र एनएमएमएस स्कॉलरशिप चयन सूची nmmsmsce.in पर जारी

Maharashtra HSC, SSC Result 2024: परिणाम वेबसाइट

महाराष्ट्र एचएससी, एसएससी परिणाम 2024 बोर्ड द्वारा इन वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा-

  • mahresult.nic.in
  • mahahsscboard.in
  • digilocker.gov.in
  • results.gov.in
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]