LPU Annual Fest 2025: एलपीयू के वार्षिक समारोह में 1,24,00,000 रुपए की छात्रवृत्ति की गई वितरित

One India, One World: उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जब विभिन्न देशों की यात्रा करता हूं, मैं देखता हूं कि दुनिया भारत की तीव्र प्रगति की प्रशंसा करती है।

एलपीयू एनवल फेस्ट 'एक भारत, एक विश्व' का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।
एलपीयू एनवल फेस्ट 'एक भारत, एक विश्व' का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।

Abhay Pratap Singh | April 24, 2025 | 09:50 PM IST

नई दिल्ली: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के वार्षिक समारोह ‘वन इंडिया, वन वर्ल्ड’ का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्घाटन किया। ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के युवाओं को भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नेतृत्व करना होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम “रंग दे भारत - कला और संस्कृति के माध्यम से देशभक्ति का जश्न” थीम के तहत आयोजित किया गया।

ओम बिरला ने कहा कि, “आज, मैंने न केवल भारत की बल्कि दुनिया की समृद्ध संस्कृतियों को देखा और आप सभी के बीच एकता, आपसी सम्मान और समझ थी। चाहे वह प्रौद्योगिकी, कानून, नवाचार, या अनुसंधान में हो, आप आगे बढ़ेंगे और भारत को और भी उज्ज्वल बनाने में मदद करेंगे। जिस तरह से एलपीयू आपका मार्गदर्शन कर रहा है, यह विश्व स्तर पर शीर्ष संस्थानों में से एक होने के लिए तैयार है।”

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, “जब मैं विभिन्न देशों की यात्रा करता हूं, तो मैं देखता हूं कि कैसे दुनिया भारत की तीव्र प्रगति की प्रशंसा करती है। लोग भारतीय पेशेवरों को विश्वास और प्रशंसा के साथ देखते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं, अपने करियर का निर्माण करें, लेकिन साथ ही राष्ट्र का निर्माण भी करें। आगे का मिशन बड़ा है, इसलिए आपके प्रयास भी बड़े होने चाहिए। बड़ा हासिल करने के लिए बड़े सपने देखें।”

Also readDU Media Studio: डीयू में मल्टीमीडिया स्टूडियो का वीसी ने किया उद्घाटन, हिंदी विभाग शुरू करेगा एमए जर्नलिज्म

एलपीयू के फाउंडर चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने कहा, “एलपीयू के अध्ययन अनुदान समारोह के छठे संस्करण के दौरान 124 योग्य छात्रों को 1.24 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं, जो उन्हें आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनएलयू सहित अन्य भारत के शीर्ष संस्थानों में उच्च अध्ययन करने के लिए सशक्त बनाते हैं। पिछले पांच वर्षों में एलपीयू ने देश भर में 600 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को 7 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप वितरित की है।”

प्रेस रिलीज के अनुसार, उत्सव की शुरुआत छात्रों के नेतृत्व में ध्वजारोहण समारोह से हुई, जो भारतीय राज्यों और राष्ट्रों में एकता का प्रतीक था। परेड में झांकियां और सांस्कृतिक दल शामिल थे, जो 28 भारतीय राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 31 देशों की विरासत, कला और परंपराओं का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

कार्यक्रम में जिम्बाब्वे गणराज्य के दूतावास में मिशन के उप प्रमुख पीटर होबवानी, घाना उच्चायोग में प्रथम सचिव (कांसुलरी और कल्याण) जीन असांतेवा ओदुरो, घाना उच्चायोग में प्रथम सचिव (व्यापार, पर्यटन और संस्कृति) कॉनराड नाना कोजो असीदु, भारत गणराज्य में मंगोलिया के असाधारण और पूर्णाधिकारी राजदूत महामहिम गनबोल्ड डंबजाव, लेसोथो साम्राज्य के तृतीय सचिव एनत्सुकुन्याने डैनियल त्सेनोली और चंडीगढ़ स्थित ब्रिटिश उप उच्चायोग में मिशन के उप प्रमुख डॉ. अमनदीप ग्रेवाल शामिल थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications