Karnataka News: तीन और ब्राह्मण छात्रों ने सीईटी परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले जनेऊ काटने का लगाया आरोप
Press Trust of India | April 20, 2025 | 06:53 PM IST | 2 mins read
हलकेरी (गडग जिला) और धारवाड़ में भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा जनेऊ काटकर कूड़ेदान में फेंके जाने के मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक: कर्नाटक में इंजीनियरिंग और अन्य संकायों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के दौरान शिवमोग्गा में एक छात्र के जनेऊ के अपमान की घटना के बीच, बीदर, गडग और धारवाड़ में छात्रों को जनेऊ उतारने के लिए मजबूर करने के तीन और मामले सामने आए हैं। तीन ब्राह्मण छात्रों ने अब आरोप लगाया है कि या तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया या फिर परीक्षा से पहले ही उनके जनेऊ उतारने के लिए उन्हें मजबूर किया गया।
अब हलकेरी (गडग जिला) और धारवाड़ में भी परीक्षा अधिकारियों द्वारा जनेऊ काटकर कूड़ेदान में फेंके जाने के मामले सामने आए हैं। एक छात्र ने बताया कि इस घटना से वह इतना परेशान हो गया कि परीक्षा पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाया।
इससे पहले, बीदर में एक अन्य छात्र को कथित तौर पर सीईटी परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद छात्र की शिकायत पर कार्रवाई की गई और साईं स्फूर्ति पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल और सहायक को बर्खास्त कर दिया गया।
Karnataka CET Exam: कॉलेज के दो अधिकारी निलंबित
यह घटना कर्नाटक के बीदर जिले के साईं स्फूर्ति प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई। यहां 17 अप्रैल को अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (यूजीसीईटी) के दौरान सुचिव्रत कुलकर्णी नामक छात्र को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया।
छात्र का कहना है कि उसे इसलिए रोका गया क्योंकि उसने जनेऊ पहना हुआ था। इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। बीदर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए और कॉलेज के दो अधिकारियों को निलंबित करने का पत्र जारी किया।
Karnataka News: दोबारा परीक्षा कराने की मांग की
कॉलेज चलाने वाली साईं दीपा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने 19 अप्रैल को कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को बर्खास्त करने का फैसला किया था। छात्र सुचिव्रत कुलकर्णी ने सरकार से दोबारा परीक्षाएं कराने की मांग की है।
उन्होंने एएनआई से कहा, "मैंने 17 अप्रैल को गणित के लिए सीईटी परीक्षा दी। जब मैं परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, तो कॉलेज वालों ने मेरी जांच की और मेरा जनेऊ देखा। उन्होंने कहा कि या तो इसे उतार दो या काट दो, तभी वे मुझे परीक्षा में बैठने देंगे।"
मैंने उनसे करीब 45 मिनट तक विनती की, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे वापस घर जाना पड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं सरकार से मांग करता हूं कि या तो परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए या मुझे सरकारी कॉलेज में सीट दी जाए।"
अगली खबर
]JCECEB 2025 Registration: जेसीईसीईबी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, 15 जून को होगा एग्जाम, जानें प्रक्रिया, लास्ट डेट
योग्य उम्मीदवार जेसीईसीईबी 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट agriculturecet.jceceb.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेसीईसीईबी 2025 पंजीकरण से संबंधित विवरण इस लेख में दिए गए हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट