JPSC JET 2024: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ी, लेटेस्ट अपडेट जानें

Abhay Pratap Singh | October 6, 2025 | 02:09 PM IST | 1 min read

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदकों को शुल्क भुगतान के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

जेपीएससी जेईटी 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने विज्ञापन संख्या 08/2025 के अंतर्गत झारखंड पात्रता परीक्षा 2024 (JET 2024) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले, जेपीएससी जेईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 6 अक्टूबर, 2025 निर्धारित थी।

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने वाले यूएनआर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 575 रुपए तथा बीसी-1/ बीसी-2/ ईडब्ल्यूएस को 300 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ थर्ड जेंडर कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए जेईटी फीस 150 रुपए निर्धारित है।

जेपीएससी जेईटी 2024 के लिए कैंडिडेट को परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए 31 अक्टूबर (शाम 5:00 बजे) तक का समय दिया गया है। सफलतापूर्वक झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 1 से 3 नवंबर, 2025 तक खुलेगी। जेईटी 2025 परीक्षा पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

Also read Haryana DElEd Exam 2025: हरियाणा डीएलएड प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि जारी, 23 अक्टूबर से एग्जाम, जानें शेड्यूल

झारखंड पात्रता परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर में कुल 300 अंकों के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जेईटी परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 2 अंक दिया जाएगा, जबकि नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।

झारखंड पात्रता परीक्षा प्रश्नपत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा। जेईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

JPSC JET 2024 Application: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार जेईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • जेपीएसकी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, जेईटी 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]