BSEB Exams 2026: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 अक्टूबर तक बढ़ी, अधिसूचना जारी

Santosh Kumar | October 6, 2025 | 12:26 PM IST | 2 mins read

जिन छात्रों के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं और उनका बिहार बोर्ड 2026 प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

बीएसईबी ने 2027 की मैट्रिक परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसईबी ने 2027 की मैट्रिक परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन पत्र secondary.biharboardonline.com (कक्षा 10वीं के लिए) और seniorsecondary.biharboardonline.com (कक्षा 12वीं के लिए) पर उपलब्ध हैं। बीएसईबी ने 2027 की माध्यमिक परीक्षा के लिए भी आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

बीएसईबी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने छात्रों की ओर से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। छात्रों को अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करना होगा, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है।

केवल वे छात्र जिनके मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं, वे ही परीक्षा फॉर्म भरने के पात्र होंगे। जिन छात्रों के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं हैं और उनका प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

Bihar Board Exam 2026: पोर्टल पर 2 प्रकार के आवेदन पत्र

जारी अधिसूचना के अनुसार, छात्रों के लिए पोर्टल पर 2 प्रकार के आवेदन पत्र अपलोड किए गए हैं। पहला आवेदन पत्र 2024-26 सत्र के लिए नियमित और स्वतंत्र श्रेणी के छात्रों के लिए है। इसे दो खंडों में विभाजित किया गया है- खंड ए और खंड बी।

खंड ए में सूची विवरण के आधार पर क्रम संख्या 1 से 17 तक पहले से भरी हुई जानकारी है। छात्रों को इस खंड में कोई बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रों को केवल खंड बी में क्रम संख्या 18 से 34 तक की जानकारी भरनी होगी।

दूसरा आवेदन पत्र 2024-26 से पहले के सत्रों के शॉर्टलिस्ट किए गए और योग्य कंपार्टमेंटल, एडवांस्ड और एकल विषय अंग्रेजी/क्वालिफाइंग उम्मीदवारों के लिए है। स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों को नामांकन प्रमाण पत्र और आवेदन पत्र प्रदान करेंगे।

Also readMPBSE Time Table 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल mpbse.nic.in पर जारी

Bihar Board Exam 2027: 10वीं परीक्षा के लिए आवेदन डेट बढ़ी

बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा 2027 (सत्र 2026-27) में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण या अनुमति आवेदन भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र 20 अक्टूबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन भर सकते हैं।

पंजीकृत छात्रों को जानकारी की सही जांच और सत्यापन के लिए घोषणा पत्र डाउनलोड करना होगा। इस घोषणा पत्र पर छात्र, अभिभावक और विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होने चाहिए और इसे 20 अक्टूबर तक समिति के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications