Trusted Source Image

SSC Exam Calendar 2026-27: एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर ssc.gov.in पर जारी, संभावित तिथियां जानें

Saurabh Pandey | January 8, 2026 | 09:32 PM IST | 2 mins read

एसएससी की तरफ से जारी वर्ष 2026-27 के परीक्षा कैलेंडर में मई 2026 से मार्च 2027 तक होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं। यह कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।

एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2026-27 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2026-27 पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2026-27 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इनमें संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल), जूनियर इंजीनियर, चयन पद, संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय, स्टेनोग्राफर, संयुक्त हिंदी अनुवादक, बहु-कार्यकारी (गैर-तकनीकी) कर्मचारी और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2026, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए परीक्षा का विवरण शामिल है।

एसएससी की तरफ से जारी वर्ष 2026-27 के परीक्षा कैलेंडर में मई 2026 से मार्च 2027 तक होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं। यह कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।

SSC Exam Calendar 2026-27: वार्षिक परीक्षा कैलेंडर

परीक्षा का नाम
टियर / चरण
विज्ञापन की तिथि
अंतिम तिथि
परीक्षा का माह
JSA / LDC ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (केवल DoPT के लिए)
पेपर-I (CBE)
16 मार्च 2026
07 अप्रैल 2026
मई 2026
SSA / UDC ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025 (केवल DoPT के लिए)
पेपर-I (CBE)
16 मार्च 2026
07 अप्रैल 2026
मई 2026
ASO ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2025
पेपर-I (CBE)
16 मार्च 2026
07 अप्रैल 2026
मई 2026
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL), 2026
टियर-I (CBE)
मार्च 2026
अप्रैल 2026
मई – जून 2026
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2026
पेपर-I (CBE)
मार्च 2026
अप्रैल 2026
मई – जून 2026
चयन पद परीक्षा, चरण-XIV, 2026
(CBE)
मार्च 2026
अप्रैल 2026
मई – जुलाई 2026
संयुक्त उच्च माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2026
टियर-I (CBE)
अप्रैल 2026
मई 2026
जुलाई – सितंबर 2026
आशुलिपिक ग्रेड ‘C’ एवं ‘D’ परीक्षा, 2026
(CBE)
अप्रैल 2026
मई 2026
अगस्त – सितंबर 2026
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2026
पेपर-I (CBE)
अप्रैल 2026
मई 2026
अगस्त – सितंबर 2026
मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी एवं हवलदार (CBIC एवं CBN) परीक्षा, 2026
(CBE)
जून 2026
जुलाई 2026
सितंबर – नवंबर 2026
दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा, 2026
पेपर-I (CBE)
मई 2026
जून 2026
अक्टूबर – नवंबर 2026
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF में कांस्टेबल (GD) एवं असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) परीक्षा, 2027
(CBE)
सितंबर 2026
अक्टूबर 2026
जनवरी – मार्च 2027

Also read NHPC JE Result 2025: एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर रिजल्ट nhpcindia.com पर जारी, आगे की प्रक्रिया जानें

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 पीडीएफ

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2026-27 का पीडीएफ प्रारूप आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है और कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें। इससे उन्हें आगामी अवसरों की जानकारी मिलती रहेगी और वे किसी भी अंतिम तिथि को चूकने से बच सकेंगे।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications