JoSAA Seat Allotment Result 2025: josaa.nic.in पर जारी, शुल्क भुगतान तिथि जानें

जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

जोसा सीट आवंटित उम्मीदवारों को सीट की पुष्टि के लिए 9 जुलाई तक सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 6, 2025 | 06:29 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने आज यानी 6 जुलाई को राउंड-4 के लिए जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर जोसा सीट आवंटन परिणाम 2025 जांच सकते हैं। सीट आवंटित उम्मीदवारों को पुष्टि के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी द्वारा जोसा काउंसलिंग का आयोजन आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में प्रवेश के लिए किया जाता है।

JoSAA 2025 Round 4 Seat Allotment: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए चरणों की सहायता से कैंडिडेट जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • ‘राउंड 4 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • जोसा राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम जांचें व डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also read JoSAA 2025 Round 3 Seat Allotment Result: जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in पर जारी

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “जिन उम्मीदवारों को JoSAA राउंड 4 सूची में सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 9 जुलाई तक सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) का भुगतान करना होगा और सत्यापन के लिए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।” अधिक जानकारी के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

नोटिस के अनुसार, “एससी, एसटी, जनरल-पीडब्ल्यूडी, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटी-पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सीट स्वीकृति शुल्क 1500 रुपए है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों को 30,000 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि, सीट स्वीकृति शुल्क, जोसा प्रोसेसिंग शुल्क 5000 रुपए को छोड़कर प्रवेश शुल्क के विरुद्ध समायोजित किया जाएगा।”

JoSAA Round 4 Seat Allotment Result 2025: आगे की प्रक्रिया

सीट स्वीकार करने के लिए उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड का चयन करना होगा:

  • फ्रीज - सीट स्वीकार करने तथा आगे की काउंसलिंग में भाग नहीं लेने के लिए इस विकल्प का चयन करें।
  • फ्लोट- सीट स्वीकार करने तथा काउंसलिंग के अगले राउंड में भाग लेने के लिए फ्लोट विकल्प का चयन करें।
  • स्लाइड - सीट स्वीकार करने तथा उसी संस्थान में बेहतर विकल्प के लिए स्लाइड का चयन कर सकते हैं।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]