JoSAA Counseling 2024: जोसा सीट मेट्रिक्स जारी; देशभर के 9 IIT में 355 नई सीटें, आवेदन की लास्ट डेट 18 जून

इस साल 23 आईआईटी की 295 च्वाइस, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वाइस भरने के लिए दी जा रही हैं। इस तरह इस साल कुल 865 च्वाइस भरी जा सकेंगी।

जोसा काउंसलिंग आवेदन लिंक josaa.nic.in सक्रिय है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जोसा काउंसलिंग आवेदन लिंक josaa.nic.in सक्रिय है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 11, 2024 | 10:20 PM IST

नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से इंजीनियरिंग दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो गई है। JoSAA ने आज यानी 11 जून को सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दिया है। मैट्रिक्स के मुताबिक, इस बार आईआईटी में 355 सीटें बढ़ाई गई हैं, जिससे इस बार 17,740 सीटों पर अभ्यर्थियों को दाखिला मिलेगा। जोसा काउंसलिंग 2024 आवेदन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 जून है।

इस साल 23 आईआईटी की 295 च्वाइस, 32 एनआईटी की 570 च्वाइस, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 865 च्वाइस भरने के लिए दी जा रही हैं। इस साल कुल 865 च्वाइस भरी जा सकेंगी। पिछले साल 23 आईआईटी की 17,385 सीटों के लिए जेईई काउंसलिंग आयोजित की गई थी।

Background wave

इस साल ये संख्या बढ़कर 17,740 हो गई है। इसमें 355 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। आईआईटी भुवनेश्वर में 20 सीटें हैं, बॉम्बे में 12 सीटें हैं, खड़गपुर में 30 सीटें हैं, जोधपुर में 50 सीटें हैं, गांधीनगर में 30 सीटें हैं, पटना में 84 सीटें हैं, गुवाहाटी में 10 सीटें हैं, भिलाई में 40 सीटें हैं, तिरुपति में 10 सीटें हैं और धारवाड़ में 75 सीटें हैं।

इसके अलावा आईआईटी मद्रास में पिछले साल के मुकाबले 6 सीटों की कमी की गई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 50 सीटें बढ़ाई गई हैं। आईआईटी खड़गपुर ने सभी 5 साल के डुअल डिग्री कोर्स बंद कर दिए हैं।

JoSAA 2024 Counseling: इन संस्थानों में बढ़ीं सीटें

आईआईटी बॉम्बे में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन रिसर्च में 40 सीटें, आईआईटी मद्रास में डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 50 सीटें, आईआईटी खड़गपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 30 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में 30 सीटें जोड़ी गई हैं।

वहीं, आईआईटी भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग फिजिक्स में 20 सीटें जोड़ी गई हैं। आईआईटी तिरुपति में इंजीनियरिंग फिजिक्स में 10 सीटें, आईआईटी भिलाई में 40 सीटें, आईआईटी धनबाद में 45 सीटें जोड़ी गई हैं।

Also readJoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग पंजीकरण लिंक josaa.nic.in पर सक्रिय, जानें पूरी प्रक्रिया

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी पटना ने इकोनॉमिक्स में 24, बीटेक केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में 6, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 5 सीटें बढ़ाई हैं।

वहीं, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स में 6, मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग में 5, मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग में 6, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 6, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस में 5, केमिकल इंजीनियरिंग में 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 15 और इकोनॉमिक्स और एमबीए में 6 सीटें बढ़ाई गई हैं।

JoSAA Counseling 2024: किस आईआईटी में कितनी सीटें?

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में जोसा काउंसलिंग 2024 के लिए देश भर के सभी आईआईटी में उपलब्ध सीटों की संख्या देख सकते हैं-

आईआईटी

सीट

आईआईटी

सीट

खड़गपुर

1899

मंडी

520

वाराणसी

1589

भुवनेश्वर

496

बॉम्बे

1368

इंदौर

480

रुड़की

1353

रोपड़

430

कानपुर

1210

गांधीनगर

400

दिल्ली

1209

धारवाड़

385

मद्रास

1128

भिलाई

283

धनबाद

1125

जम्मू

280

गुवाहाटी

962

तिरुपति

254

पटना

817

पल्लकड़

200

जोधपुर

600

गोवा

157

हैदराबाद

595

-

-

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications