JoSAA Counselling 2024: जोसा काउंसलिंग पंजीकरण लिंक josaa.nic.in पर सक्रिय, जानें पूरी प्रक्रिया

Saurabh Pandey | June 10, 2024 | 07:30 PM IST | 1 min read

जोसा 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, चॉइस फिलिंग / लॉकिंग, मॉक आवंटन, सीट आवंटन, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन भुगतान शामिल है।

JoSAA सीट आवंटन 2024 राउंड 1 की घोषणा 20 जून को की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
JoSAA सीट आवंटन 2024 राउंड 1 की घोषणा 20 जून को की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की तरफ से जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर JoSAA 2024 पंजीकरण लिंक सक्रिय कर दिया है। JoSAA काउंसलिंग की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 20 जून को घोषित की जाएगी।

जो उम्मीदवार जेईई मेन 2024 और जेईई एडवांस 2024 क्वालीफाई कर चुके हैं, वे केवल जोसा काउंसलिंग पंजीकरण 2024 के लिए पात्र होंगे। इस वर्ष प्राधिकरण पांच राउंड में जोसा 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक JoSAA वेबसाइट पर जाकर अपने पाठ्यक्रम विकल्प और संस्थान प्राथमिकताएं ऑनलाइन भर सकते हैं।

जोसा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने पर उम्मीदवारों को संस्थानों और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करके विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जोसा काउंसलिंग 2024 के माध्यम से, उम्मीदवारों को 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 40 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (अन्य-जीएफटीआई) में बीटेक/बी.आर्क कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

Also read JoSAA Counselling 2024 Live: जोसा काउंसलिंग josaa.nic.in पर शुरू; पात्रता, कटऑफ, ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

JoSAA Counselling 2024: काउंसलिंग के लिए पात्रता

जेईई मेन 2024 क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों को सीट आवंटन राउंड में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। आईआईटी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में 75% अंक प्राप्त करने होंगे या शीर्ष 20 प्रतिशत में होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, योग्यता प्रतिशत 65% है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications