UPSC NDA-NA II Correction Window: यूपीएससी एनडीए-एनए II आवेदन सुधार का आज आखिरी मौका

यह परीक्षा एनडीए के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 154वें कोर्स और 116वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

यूपीएससी एनडीए एनए 2 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)यूपीएससी एनडीए एनए 2 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले जारी किया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 11, 2024 | 04:43 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से यूपीएससी एनडीए और एनए 2 आवेदन पत्र में सुधार करने का आज यानी 11 जून आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण करके अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया है और उसमें सुधार करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को यूपीएससी एनडीए और एनए 2 आवेदन पत्र 2024 में वांछित सुधार करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। यूपीएससी एनडीए और एनए 2 आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक विवरण, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उप-श्रेणी (पीडब्ल्यूबी) जैसे विवरणों को संपादित कर सकते हैं।

Background wave

UPSC NDA NA 2: परीक्षा तिथि

यूपीएससी एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2024 1 सितंबर को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। एनडीए-एनए 2 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले पंजीकृत आवेदकों को जारी कर दिया जाएगा।

UPSC NDA NA 2: भर्ती डिटेल

यूपीएससी की इस भर्ती अभियान का उद्देश्य संगठन में कुल 404 पदों को भरना है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II 2024 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 पद और नौसेना अकादमी में 34 पद उपलब्ध हैं, जिन्हें भर्ती अभियान के माध्यम से भरा जाएगा।

UPSC NDA NA 2: मार्किंग स्कीम

यूपीएससी की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Also read UPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, अंतिम तिथि 10 जुलाई

UPSC NDA-NA II Correction: आवेदन सुधार प्रक्रिया

  • सबसे पहेल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके ओटीआर पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • डैशबोर्ड में आवेदन संशोधन लिंक मिलेगा।
  • इसकी मदद से उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications