JNU UG Admission 2025: जेएनयू यूजी एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची jnuee.jnu.ac.in पर जारी

Saurabh Pandey | July 25, 2025 | 01:31 PM IST | 2 mins read

जेएनयू मेरिट लिस्ट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए 27 अगस्त तक प्री-नामांकन पंजीकरण पूरा करना होगा और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में प्राप्त रैंक के अनुसार जेएनयू यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में प्राप्त रैंक के अनुसार जेएनयू यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने स्नातक (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (COP) कार्यक्रमों के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू यूजी मेरिट सूची देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जेएनयू यूजी मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों की व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, रोल नंबर, चुना गया प्रोग्राम, श्रेणी और प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंक, से संबंधित सभी विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में प्राप्त रैंक के अनुसार जेएनयू यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JNU UG Admission 2025: मेरिट सूची डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।
  • जेएनयू यूजी 2025 मेरिट सूची के लिंक का चयन करें।
  • अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • जेएनयू यूजी 2025 मेरिट सूची प्रदर्शित होगी।
  • जेएनयू यूजी 2025 मेरिट सूची की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रख लें।

JNU UG Admission 2025: जरूरी दस्तावेज

  • सीयूईटी परीक्षा 2024 की मार्कशीट
  • क्वालीफाइंग परीक्षा की डिग्री या अंतरिम प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • रैगिंग विरोधी शपथ पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम उपस्थित संस्थान से)
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो श्रेणी प्रमाण पत्र

JNU UG Admission 2025: काउंसलिंग प्रक्रिया

जेएनयू मेरिट लिस्ट 2024 में चयनित उम्मीदवारों को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए 27 अगस्त तक प्री-नामांकन पंजीकरण पूरा करना होगा और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। जेएनयू यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प भरना, दस्तावेज सत्यापन, सीट आवंटन और संस्थान को रिपोर्ट करना शामिल है।

Also read महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जेएनयू में शिवाजी और मराठी संस्कृति से जुड़े दो केंद्रों का किया उद्घाटन

JNU UG Admission 2025: सीटों का आरक्षण

जेएनयू आरक्षण नीति के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के छात्रों के लिए 27% सीटें, अनुसूचित वर्ग (एससी) के छात्रों के लिए 15%, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए 7.5% और विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के छात्रों के लिए 5% सीटें आरक्षित करता है। आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, केवल 40% या अधिक की विकलांगता वाले उम्मीदवार ही पीडब्ल्यूडी आरक्षण के लिए पात्र हैं।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications