JMI UPSC Free Coaching: जामिया यूनिवर्सिटी देगी यूपीएससी की फ्री कोचिंग, 18 मार्च से करें आवेदन
मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar | March 12, 2024 | 08:40 AM IST
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग देने का फैसला किया है। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी।
जामिया मिलिया इस्लामिया के इस मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यक, एससी/एसटी और महिलाएं यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकेंगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यह प्रवेश परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी।
Jamia Millia RCA 2024 Exam: पात्रता, परीक्षा पैटर्न
जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री है वे जामिया मिलिया आरसीए 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकार) और निबंध लेखन शामिल होगा। परीक्षा का समय 3 घंटे का होगा। जिसमें सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के लिए 2 घंटे और निबंध लेखन के लिए 1 घंटा दिया जाएगा। आपको बता दें, पेपर 1 में गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।
RCA UPSC Free Coaching: महत्वपूर्ण तिथियां
रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (आरसीए) के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 मई 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन सुधार विंडो 21 से 22 मई 2024 तक खोली जाएगी। इसके साथ ही आवेदन पत्र भरने के लिए 950 रुपये का शुल्क देना होगा। जिन अभ्यर्थियों का चयन मुफ्त कोचिंग के लिए किया जाएगा उन्हें 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा जामिया मिलिया कोचिंग में उम्मीदवारों को हॉस्टल की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, हालांकि उम्मीदवारों को हॉस्टल रखरखाव शुल्क के लिए हर महीने 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए कोचिंग का शेड्यूल अस्थायी तौर पर जुलाई 2024 से जुलाई 2025 तक तय किया गया है। सही और सटीक तारीख कुछ समय बाद जारी की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें
- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी