JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूजी, पीजी, पीएचडी प्रवेश पंजीकरण शुरू, एग्जाम डेट जानें
जेएमआई यूजी, पीजी, पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। इसके बाद आवेदन पत्र संशोधित करने के लिए सुधार विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 14 अप्रैल, 2025 को बंद होगी।
Saurabh Pandey | March 8, 2025 | 03:29 PM IST
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने यूजी, पीजी और पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार शैक्षणिक 2025-26 सत्र के लिए यूजी, पीजी, डीआईपी, एडीपी, पीजीडी, सीईआर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेएमआई यूजी, पीजी, पीएचडी पंजीकरण प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2025 को समाप्त होगी। इसके बाद आवेदन पत्र संशोधित करने के लिए सुधार विंडो 12 अप्रैल को खुलेगी और 14 अप्रैल, 2025 को बंद होगी।
जिन कार्यक्रमों में प्रवेश जेईई मेन्स, एनएटीए, सीयूईटी की मेरिट के आधार पर होगा, उनके लिए ऑनलाइन फॉर्म 5 मार्च से लेकर संबंधित परीक्षा एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक उपलब्ध रहेंगे। इन कार्यक्रमों के लिए सुधार विंडो फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से 6 दिनों तक उपलब्ध रहेगी।
JMI Admission 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर जेएमआई एडमिशन 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
- अब उस लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
- जेएमआई एडमिशन 2025 के लिए आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- जेएमआई एडमिशन 2025 की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
JMI Admission 2025: प्रवेश तिथि
जेएमआई प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी, जबकि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
JMI Admission 2025: जेएमआई प्रवेश परीक्षा 8 शहरों में होगी
जेएमआई मालेगांव और भोपाल सहित 8 शहरों में 29 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जिससे देश भर के उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया अधिक सुलभ हो जाएगी।
वैश्विक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, जेएमआई ने यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए सार्क देशों और विदेशी नागरिकों/एनआरआई वार्डों के आवेदकों के लिए फीस कम कर दी है। इसके अतिरिक्त, बीडीएस कार्यक्रम (नीट के माध्यम से) में दो सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं। पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिक अब ऑनलाइन प्रवेश इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं, जो भारत आने में असमर्थ हैं।
अगली खबर
]SIT Pune Placement 2025: एसआईटी पुणे प्लेसमेंट ड्राइव में 175+ कंपनियों ने लिया हिस्सा; अधिकतम पैकेज जानें
प्लेसमेंट के अलावा, इन कंपनियों ने अतिथि व्याख्यान, इंटर्नशिप और मेंटरशिप कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के साथ जुड़कर अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया की उद्योग आवश्यकताओं के बीच की दूरी को समाप्त करने में मदद की है।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें