IGNOU: इग्नू ने होम साइंस में शुरू किया एमएससी प्रोग्राम, शुल्क, पात्रता मानदंड, कोर्स अवधि जानें

Saurabh Pandey | June 14, 2025 | 02:38 PM IST | 1 min read

इग्नू के एमएससी (होम साइंस - कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट) प्रोग्राम का मोड ओपन डिस्टेंस लर्निंग होगा। कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी, जबकि माध्यम अंग्रेजी होगा।

कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी, जबकि माध्यम अंग्रेजी होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी, जबकि माध्यम अंग्रेजी होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इग्नू ने होम साइंस में मास्टर कार्यक्रम - एम.एससी. (गृह विज्ञान - सामुदायिक विकास और विस्तार प्रबंधन) शुरु किया है। इस मास्टर कार्यक्रम का उद्देश्य होम साइंस स्नातकों और अन्य विषयों के स्नातकों की शैक्षिक आकांक्षाओं को पूरा करना है।

छात्रों को इस कार्यक्रम में विस्तार, विकास संचार, सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन, वकालत, संसाधन जुटाना, भागीदारी मीडिया, लिंग मुख्यधारा, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, समुदायों में शोध और गृह विज्ञान के अंतःविषय क्षेत्रों की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलेगा।

इग्नू के होम साइंस कार्यक्रम के लिए 7000 रुपये प्रति वर्ष शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

इग्नू के एमएससी (होम साइंस - कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन मैनेजमेंट) प्रोग्राम का मोड ओपन डिस्टेंस लर्निंग होगा। कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी, जबकि माध्यम अंग्रेजी होगा।

इस कार्यक्रम का रोजगार का दायरा सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि, गैर सरकारी संगठनों, सीएसआर फाउंडेशन, निगमों और सामाजिक उद्यमों जैसे क्षेत्रों में सरकारी, अंतर-सरकारी, बहुपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में कार्यक्रम / परियोजना अधिकारियों तक फैला हुआ है।

इस कार्यक्रम के लिए आवेदक गृह विज्ञान / सामुदायिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, व्यवहार विज्ञान, विज्ञान या किसी अन्य विषय के स्नातक हो सकते हैं, जो विकास क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Also read IGNOU: इग्नू ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्रोग्राम शुरू किया, फीस स्ट्रक्चर, कोर्स अवधि, पात्रता मानदंड जानें

प्रोग्राम के कोआर्डिनेटर

इस प्रोग्राम के कोआर्डिनेटर प्रो. हीना के. बिजली और डॉ. मीनू वर्मा होंगे, जिनका फोन नंबर: 011-29572948, 011-29572951; ईमेल: heenakbijli@ignou.ac.in, meenuverma@ignou.ac.in है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications