Abhay Pratap Singh | December 23, 2025 | 04:50 PM IST | 1 min read
जेआईएमएस पीजीडीएम एडमिशन के माध्यम से अभ्यर्थी पीजीडीएम (एमबीए), पीजीडीएम (इंटरनेशनल बिजनेस) और पीजीडीएम (रिटेल मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

नई दिल्ली: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी (JIMS Rohini) ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.jimsrohini.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में पीजीडीएम प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों में (एससी/ एसटी के लिए 55%) स्नातक (यूजी) की डिग्री हो। फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं। साथ ही, वैध कैट/ एक्सएटी/ सीमैट/ एमएटी/ जीएमएटी/ एटीएमए स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जेआईएमएस पीजीडीएम एडमिशन के माध्यम से अभ्यर्थी पीजीडीएम (एमबीए), पीजीडीएम (इंटरनेशनल बिजनेस) और पीजीडीएम (रिटेल मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। पीजीडीएम प्रोग्राम की अवधि 2 वर्ष है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य व्यावसायिक नेतृत्व के लिए छात्रों की क्षमताओं का विकास करना है।
उम्मीदवार पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नीचे महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जेआईएमएस रोहिणी की आधिकारिक वेबसाइट jimsrohini.org/mba-pgdm-admissions पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेआईएमएस रोहिणी पीजीडीएम एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: