JIMS PGDM Admission 2026: जेआईएमएस रोहिणी ने पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मांगे आवेदन, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | December 23, 2025 | 04:50 PM IST | 1 min read

जेआईएमएस पीजीडीएम एडमिशन के माध्यम से अभ्यर्थी पीजीडीएम (एमबीए), पीजीडीएम (इंटरनेशनल बिजनेस) और पीजीडीएम (रिटेल मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

कैंडिडेट www.jimsrohini.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
कैंडिडेट www.jimsrohini.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी (JIMS Rohini) ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.jimsrohini.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में पीजीडीएम प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों में (एससी/ एसटी के लिए 55%) स्नातक (यूजी) की डिग्री हो। फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं। साथ ही, वैध कैट/ एक्सएटी/ सीमैट/ एमएटी/ जीएमएटी/ एटीएमए स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जेआईएमएस पीजीडीएम एडमिशन के माध्यम से अभ्यर्थी पीजीडीएम (एमबीए), पीजीडीएम (इंटरनेशनल बिजनेस) और पीजीडीएम (रिटेल मैनेजमेंट) प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। पीजीडीएम प्रोग्राम की अवधि 2 वर्ष है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य व्यावसायिक नेतृत्व के लिए छात्रों की क्षमताओं का विकास करना है।

Also readGPAT 2026 Notification: जीपैट एग्जाम डेट natboard.edu.in पर घोषित, आवेदन आज से होगा शुरू, जानें लास्ट डेट

JIMS PGDM Admission Dates: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार पीजीडीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नीचे महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

  • अर्ली मूवर राउंड के लिए प्रवेश - 02 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026
  • एलेवेट राउंड के लिए प्रवेश - 09 जनवरी 2026 से 01 मार्च 2026
  • रेगुलर राउंड्स - प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेंगे।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जेआईएमएस रोहिणी की आधिकारिक वेबसाइट jimsrohini.org/mba-pgdm-admissions पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

JIMS Rohini PGDM Programs Admissions 2025-27: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके जेआईएमएस रोहिणी पीजीडीएम एडमिशन 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.jimsrohini.org/applynow/ पर जाएं।
  • पंजीकरण करें और अपना ईमेल सत्यापित करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें करें।
  • आवेदन जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications