Santosh Kumar | December 23, 2025 | 09:37 AM IST | 1 min read
जीपैट नतीजे 7 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। एप्लिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना और फीस पेमेंट शामिल है।

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा एमफार्मा कोर्स में एडमिशन और स्कॉलरशिप के लिए आयोजित की जाती है। जीपैट 2026 कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट 7 मार्च, 2026 को होगा, जबकि एप्लीकेशन प्रोसेस आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। पात्र उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।
जीपैट एप्लीकेशन जमा करने की लास्ट डेट 12 जनवरी, 2026 है। जीपैट नतीजे 7 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। एप्लिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना और फीस पेमेंट शामिल है।
पिछली अधिसूचना के अनुसार, जीपैट के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹3,500 है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹2,500 आवेदन शुल्क देना होगा।
जीपैट 2025 परीक्षा में कुल 125 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे, जो 500 अंकों के होंगे। परीक्षा फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फिजिकल फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी और अन्य विषयों पर आधारित होगी।
जीपैट के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं के बाद 4 वर्षीय बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट सत्र शुरू होने से पहले आना चाहिए।
बी.टेक (फार्मास्युटिकल और फाइन केमिकल टेक्नोलॉजी) डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) 2025 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।