Press Trust of India | October 29, 2025 | 02:32 PM IST | 1 min read
नए मेडिकल कॉलेज खूंटी में 50 एमबीबीएस सीटों तथा जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में 100-100 सीटों की क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
.jpg)
रांची: झारखंड सरकार को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत राज्य में 4 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को केंद्र से मंज़ूरी मिल गई है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये नए मेडिकल कॉलेज खूंटी में 50 एमबीबीएस सीटों और जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में 100-100 सीटों की क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
यह मंजूरी भारत सरकार की 'पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज की स्थापना योजना' के तहत दी गई है, जिसका उद्देश्य देश भर में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करना और स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को मजबूत करना है।
जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के अधिकारियों के साथ बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रस्तुति दी।
बयान में कहा गया कि प्रस्तुति के बाद केंद्र ने राज्य के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सचिव ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खुलने से राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में नए कॉलेज ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता को बढ़ावा देंगे, चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच का विस्तार करेंगे और स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करेंगे।
सीजीडीएमई ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इसके अतिरिक्त, सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 सीट मैट्रिक्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Santosh Kumar